उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रमुख पदाधिकारियों की कार्यशाला संवाद का आयोजन बासु गेस्ट हाउस के हॉल में किया गया–#
1 min readउत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रमुख पदाधिकारियों की कार्यशाला संवाद का आयोजन बासु गेस्ट हाउस के हॉल में किया गया–#
बाँदा-31-जनवरी
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक चित्रकूटधाम मंडल अरुण कुमार रहे विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अव्यक्त राम तिवारी तथा नरेंद्र कुमार वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक शिक्षा रहे।।अतिथि के रूप में समस्त खंड शिक्षा अधिकारी उपस्थित रहे।।कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए जिलाध्यक्ष आशुतोष त्रिपाठी ने कहा कि शिक्षक गैर शैक्षणिक कार्यों के बोझ तले दबा हुआ है।।यू डायस,,आधार कार्ड,अपार आईडी जैसे कार्यों ने शिक्षकों की मनोदशा को हिला दिया है।शिक्षण कार्य कहीं खो से गए हैं।संवाद कार्यक्रम में प्रत्येक ब्लॉक में शिक्षकों के सामने आने वाली समस्याओं को ब्लॉक अध्यक्ष,मंत्री तथा अन्य पदाधिकारियों द्वारा रखा गया,,जिनके समाधान के लिए कार्यक्रम में उपस्थिति जिला समन्वयकों तथा पटल सहायकों द्वारा यथोचित समाधान का प्रयास किया गया।।।
मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक अरुण कुमार ने कहा शिक्षक शब्द गरिमा का शब्द है।
मिलकर कार्य करने से कुछ भी हासिल किया जा सकता है
बीएसए अव्यक्त राम तिवारी ने कहा सबको मिलकर काम करना है,सभी की समस्याओं का समाधान किया जाएगा।
वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक शिक्षा नरेंद्र कुमार ने कहा लेखा संबंधी हर समस्या का समाधान किया जाएगा।शिक्षकों से चर्चा की जाएगी।
कार्यक्रम में रिक्त पदों के सापेक्ष पदाधिकारियों का भी मनोनयन किया गया जिसमें संतोष सिंह कछवाह को जिला उपाध्यक्ष,सुरेंद्र सोनी को संगठन मंत्री,इंद्रपाल पाल को संघर्ष संयोजक ,जितेंद्र पटेल को प्रचार मंत्री तथा जिला मीडिया प्रभारी के पद पर अनिल कुमार वर्मा,राजेंद्र प्रसाद कुशवाहा,अमित मिश्रा,आलोक रंजन पांडेय को मनोनीत किया गया।।तहसील सह प्रभारी सदर के पद पर जसवंत सिंह परिहार को मनोनीत किया गया। ब्लॉक तिंदवारी के उपाध्यक्ष पद पर भरत सिंह,संगठन मंत्री पद पर उदय वीर सिंह, उप मंत्री पद पर विकास तिवारी तथा पूजा सिंह को संघर्ष समिति के उपाध्यक्ष पद पर मनोनीत किया गया। ब्लॉक कमासिन में प्रशांत मिश्रा को ब्लॉक उपाध्यक्ष,शिवम् सिंह पटेल को संघर्ष समिति का उपाध्यक्ष तथा धर्मेंद्र कुमार वर्मा को संघर्ष समिति का संयुक्त मंत्री मनोनीत किया गया।।ब्लॉक नरैनी में कमलेश प्रसाद को उप मंत्री तथा गौतम पटेल को संघर्ष समिति का संयुक्त मंत्री मनोनीत किया गया।ब्लॉक बिसंडा के अज कुमार गौतम को बिसंडा संघर्ष समिति का संगठन मंत्री मनोनीत किया गया।सभी पदाधिकारियों को संगठन के इतिहास से परिचित कराते हुए निष्ठा पूर्वक कार्य करने के लिए प्रेरित किया गया।।जिला मंत्री प्रजीत सिंह ने कहा कि शिक्षक पूरी शिद्दत से अपना कार्य कर रहा है ,,,उनके मनोबल को बढ़ाने की जरूरत है।।उन्होंने आए हुए सभी अधिकारियों,पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया
कार्यक्रम में वरिष्ठ उपाध्यक्ष रमाशंकर यादव कोषाध्यक्ष रामसुफल कश्यप ,संयुक्त मंत्री जय किशोर दीक्षित सहित समस्त ब्लॉक के अध्यक्ष, मंत्री,वरिष्ठ उपाध्यक्ष,संयुक्त मंत्री,कोषाध्यक्ष,,संघर्ष समिति के अध्यक्ष मंत्री,तहसील प्रभारी,सह प्रभारी,समस्त जिला पदाधिकारी ,समस्त महिला पदाधिकारियों ने प्रतिभाग किया।

उमंग सिंह ब्यूरो चीफ बाँदा
अपनी बात आमजनमानस तक पहुँचाने का सशक्त माध्यम अवध स्पीड न्यूज
समस्त भारतवासियों से अनुरोध-वृक्ष नहीं होंगे तो बादलों को कौन आमंत्रित करेगा-वृक्ष है -तो जल है
आक्सीजन बाबा-रामकृष्ण अवस्थी-शिक्षा मित्र
( बेटा माँ भारती का)
-प्राथमिक विद्यालय खुरहण्ड-क्षेत्र-महुआ जनपद -बाँदा (उत्तर प्रदेश) के स्वतः
वृक्षारोपण अभियान को सभी आगे बढाएं
- एक सदस्य
-एक वृक्ष स्वतः लगाएं
।। स्वतः गुठली बैंक बनाकर पौंध तैयार करें,
एक दूसरे को पौंधा दान देकर
धरा को हराभरा बनाएं
।। घर-घर तुलसी
.हर घर तुलसी
।।
सेहत का राज-मोटा अनाज
।।
योग को दैनिक दिनचर्या का हिस्सा बनाएं
।।
संपर्क सूत्र-9695638703