राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर विद्यालय में बालिकाओं को किया जागरूक
1 min readबांदा
राष्ट्रीय बालिका दिवस भारत में हर वर्ष 24 जनवरी को मनाया जाता है इसकी शुरुआत महिला एवं बाल विकास भारत सरकार ने 2008 में की थी इस दिन पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी पहली बार कार्यभार संभाला था उसी के रूप मे मनाया जाता है, इसका उद्देश्य लैंगिक समानता को बढ़ावा देना, लड़कियों की शिक्षा के महत्व को रेखांकित करना, कन्या भ्रूण हत्या को रोकना, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ा वो जैसे अभियान को प्रोत्साहित करना महिलाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में काम करना चाहिए यह दिन समाज में ल़डकियों के प्रति सकारात्मक सोच को बढ़ावा देता है वही राष्ट्रीय बालिका दिवस 2025 की थीम है सुनहरे भविष्य के लिए बच्चियों का सशक्तिकरण की जानकारी NHRCCB के एक्टिव सदस्य jayprakash के द्वारा दी गई जिसमे प्राथमिक विद्यालय बरौली आज़म तहसील- बबेरू जिला-बांदा उत्तर प्रदेश के अंकुर श्रीवास्तव जी (प्रधानाध्यापक) अरुण कुमार सिंह जी (सहायक अध्यापक) छोटेलाल जी (शिक्षामित्र) आदि उपस्थित रहे.।
![](https://awadhspeednews.com/wp-content/uploads/2025/01/1012060393-1024x471.jpg)