पूर्व विधायक सहित टिकट के कई दावेदारों ने नामांकन जनसभा से कसा किनारा,बनी चर्चा
1 min readपूर्व विधायक सहित टिकट के कई दावेदारों ने नामांकन जनसभा से कसा किनारा
पूर्व विधायक की गैर मौजूदगी बनी चर्चा का विषय
पार्टी के पदाधिकारी एवं टिकटार्थियों के बीच घुली दिखी कड़वाहट
मिल्कीपुर अयोध्या
मिल्कीपुर से पूर्व विधायक गोरखनाथ बाबा सहित टिकट के अन्य दावेदारों का नामांकन सभा से दूरी बनाया जाना चर्चा का विषय बना हुआ है। यह चर्चा है कि आखिर क्या कारण था कि एक दर्जन से अधिक दावेदारों ने सभा से दूरी बना रखी थी। जबकि प्रदेश सरकार के आधा दर्शन से अधिक कैबिनेट एवं राज्य मंत्री नामांकन जनसभा कार्यक्रम में शामिल थे। हालांकि अनुसूची मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष एवं टिकट के दावेदार चंद्रकेश रावत अपने समर्थकों के साथ नामांकन सभा में पहुंचे और नामांकन जनसभा को संबोधन भी किया। इस प्रकार से नामांकन के दिन से ही भाजपा के अंतर खेमे में विरोध जाहिर होने लगा है। जो भाजपा की राह में रोड़ा जरूर बन सकता है। अब देखना है कि प्रदेश नेतृत्व अपने पार्टी के कार्यकर्ताओं एवं टिकट के दावेदारों के बीच घुली इस कड़वाहट को कैसे दूर कर सकेंगे। फिलहाल कई पार्टी पदाधिकारी एवं पूर्व विधायकों के नामांकन सभा से दूरी बनाए जाना भाजपा के लिए शुभ संकेत नहीं है।
