हल्ले द्वारिकापुर एवं खजुरी इलेवन इलेवन पहुंची फाइनल में
1 min readमिल्कीपुर।
विकासखंड मिल्कीपुर के खजुरी मिर्जापुर में चल रही अंडर 18 रुल आउट क्रिकेट प्रतियोगिता में हल्ले द्वारिकापुर और खजुरी इलेवन की टीमों ने अपना-अपना मैच जीत कर फाइनल में प्रवेश किया है।सोमवार को हुए दूसरे सेमीफाइनल में टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी खजुरी इलेवन की टीम ने निर्धारित 10 ओवरों में 6 विकेट खोकर 91 रन बनाया जिसके जवाब में घोसी का पुरवा की टीम 9.2 ओवरों में 72 रन पर ऑल आउट हो गई और मुकाबला 19 रनों से हार गई। मैच में 48 रन बनाने वाले मोहम्मद आवेश को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया गया। टूर्नामेंट आयोजकों में शामिल मोहम्मद मकसूद खान उर्फ छोटेबाबू ने बताया कि रविवार को हुई बारिश की वजह से दूसरा सेमीफाइनल सोमवार को खेला गया जिस कारण अब तय शेड्यूल से हटकर फाइनल मुकाबला मंगलवार को खेला जाएगा,जिसमें हल्ले द्वारिकापुर एवं खजूरी इलेवन की टीम में आमने-सामने होंगी।