January 11, 2025

Awadh Speed News

Just another wordpress site

सेमीफाइनल में संजयगंज एवं जयराम बाबा इलेवन विजयी  

1 min read
Spread the love

मिल्कीपुर अयोध्या

विकासखंड मिल्कीपुर के सफदरभारी में चल रही बीबीपीएल क्रिकेट प्रतियोगिता में संजयगंज और जयराम बाबा इलेवन ने शनिवार को खेले गए सेमीफाइनल मुकाबलों में अपना विजय अभियान जारी रखा।पहले सेमीफाइनल में टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी पुरैनी की टीम ने निर्धारित 12 ओवरों में 8 विकेट खोकर 140 रन बनाया जिसके जवाब में संजयगंज की टीम ने 9.2 ओवरों में 141 रन बनाकर मुकाबला 5 विकेट से जीत लिया।दूसरे मैच में जयराम बाबा इलेवन की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी और विपक्षी निरंजन इलेवन की टीम को महज 8.5 ओवरों में ही 116 रनों पर आल आउट कर दिया। इसके बाद आसानी से लक्ष्य का पीछा करते हुए 10.4 ओवरों में 5 विकेट से मुकाबला जीत लिया। सौरभ यादव मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया गया।अब रविवार को फाइनल मुकाबले में संजयगंज एवं जयराम बाबा की टीमें आमने-सामने होंगी।इससे पहले मुख्य अतिथि पूर्व प्रधान रमेश चन्द्र ओझा एवं दीपक मिश्रा ने फीता काटकर मैच का शुभारंभ किया। इस मौके पर सुरेश गुप्ता,ऋषि गुप्ता,गोलू श्रीवास्तव,अभय ओझा,सुशील ओझा,अमरीश ओझा,शिव यादव,अनिल ओझा समेत बड़ी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *