भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने बीकापुर तहसील प्रांगण में किया प्रदर्शन सौंपा ज्ञापन
1 min read
अयोध्या
भारतीय किसान यूनियन (अ0) द्वारा तहसील बीकापुर,तहसील प्रांगण में सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ताओं के साथ राजस्व तथा पुलिस से संबंधित तमाम समस्याओं के निराकरण के लिए जोरदार प्रदर्शन कर सात- सूत्रीय ज्ञापन उप-जिलाधिकारी को सौंंपा।
जिसमें मुख्य रूप से मृतक किसानों के वरासत में मृतक प्रमाण पत्र तथा परिवार रजिस्टर के नाम पर तथा धारा 24 की पत्रावलियों को समय- सीमा तीन- माह के अंदर ना निपटाकर, कई साल तक लटका कर गांव में विवाद उत्पन्न करना, दूसरों की जमीन पर अवैध-कब्जा करने वाले अपराधियों को सुरक्षा देना, फतेहपुर कमासिन में महिलाओं के ऊपर अत्याचार एवं भू- माफियाओं द्वारा भूमि कब्जा, पाली -अचलपुर में थाने द्वारा महिला को न्याय ना देकर, कब्जदारों के साथ खड़े होना ग्राम उमापुर में ट्यूबवेल में मीटर न लगाएं जाना, आवारा पशुओं ,जानवरों को गौशालाओं में आश्रय न मिलने से संबंधित सात – सूत्रीय ज्ञापन उप-जिला अधिकारी, बीकापुर को सौपा गया, बैठक की अध्यक्षता जिला- अध्यक्ष प्रेम प्रकाश पांडे ने किया!
मुख्य वक्ता के रूप में शिव प्रसाद पांडेय राष्ट्रीय अध्यक्ष, हृदय नारायण शर्मा राष्ट्रीय सलाहकार, प्रमोद कुमार पांडे, उपेंद्र प्रसाद दुबे,सत्यनारायण पांडे, सुनील तिवारी, जान अली, रामजन्म तिवारी, डॉ0 राम सिंगार मिश्रा, मोहम्मद इरफान,पंडित राधिका शुक्ला, मंगला श्रीवास्तव, बंदना, सुधा सिंह,शोभा सिंह, पिकल सिंह, उषा देवी, लीलावती, सहित सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं तथा वरिष्ठ कार्यकर्ता जनों को कंबल वितरण का कार्यक्रम किया गया। हृदय नारायण शर्मा ने कहा कि संगठन का गर्व इसी में है कि हम सही काम के लिए सदैव संघर्षरत रहे, हमारा संगठन अन्याय के विरुद्ध,चाहे जिसका हो,सदैव उसे न्याय दिलाने के लिए कार्य करेगा! यदि कहीं से भी किसी किसान व गरीब मजदूर के उत्पीड़न की शिकायत होगी तो संगठन के सभी साथी निष्पक्षता से एक साथ उसका साथ देंगे तथा न्याय दिलाएंगे।