सभापति महोदय की अध्यक्षता में सेवानिवृत्ति हुए कार्मिकों के पेंशन, ग्रेच्युटी व अन्य देयकों के लंबित प्रकरणों के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक हुई आयोजित
1 min readवित्तीय एवं प्रशासकीय विलम्ब समिति के सभापति महोदय की अध्यक्षता में सेवानिवृत्ति हुए कार्मिकों के पेंशन, ग्रेच्युटी व अन्य देयकों के लंबित प्रकरणों के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक हुई आयोजित।
सुलतानपुर
उत्तर प्रदेश विधान परिषद की वित्तीय एवं प्रशासकीय विलम्ब समिति के सभापति श्री पवन कुमार सिंह की अध्यक्षता व समिति के सदस्य-माननीय सदस्य विधान परिषद श्री सलिल बिश्नोई, माननीय विधान परिषद सदस्य श्री उमेश द्विवेदी, माननीय विधान परिषद सदस्य श्री अरूण पाठक की उपस्थिति में नवीन कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक में आयोजित की गयी। उक्त बैठक में माननीय विधान परिषद सदस्य श्री शैलेन्द्र प्रताप सिंह, जिलाधिकारी कृत्तिका ज्योत्स्ना, पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा, मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक सहित अन्य समस्त अधिकारीगण उपस्थित रहे।
सर्वप्रथम जिलाधिकारी महोदया द्वारा सभापति महोदय का पुष्प गुच्छ व ओ0डी0ओ0पी0 उत्पाद मूंज क्राफ्ट का मोमेन्टों देकर स्वागत किया गया। तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा मा0 सदस्यगण व मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा मा0 सदस्य विधान परिषद श्री शैलेन्द्र प्रातप सिंह का पुष्प गुच्छ व ओ0पी0ओ0पी0 उत्पाद मोमेन्टो देकर स्वागत किया गया। बैठक में उत्तर प्रदेश विधान परिषद की वित्तीय एवं प्रशासकीय विलम्ब समिति के अन्तर्गत जनवरी, 2019 से दिसम्बर, 2022 के मध्य विभिन्न विभागों के सेवानिवृत्ति हुए कार्मिकों के पेंशन, ग्रेच्युटी व अन्य देयकों के लंबित प्रकरणों के सम्बन्ध में विस्तृत चर्चा की गयी।
उक्त समीक्षा बैठक में संबंधित विभाग के अधिकारियों द्वारा अपने-अपने विभाग से सम्बन्धित लंबित प्रकरणों के सम्बन्ध में बिंदुवार समिति को अवगत कराया गया। इस दौरान समिति के मा0 सभापति महोदय द्वारा अधिकांश विभागों के लंबित प्रकरण अवशेष न होने पर प्रसन्नता व्यक्त की। अधिकांश विभागों के जो भी प्रकरण लंबित थे, वे सभी शासन स्तर से लंबित हैं। मा0 सभापति महोदय द्वारा जिला विद्यालय निरीक्षक व समाज कल्याण अधिकारी सहित अन्य सम्बन्धित विभागों द्वारा छात्रों को सरकार द्वारा उपलब्ध करायी जाने वाली छात्रवृत्ति के सम्बन्ध में सभी को निर्देशित करते हुए कहा कि आपसी समन्वय बनाते हुए एकीकृत प्रयास कर अधिकांश छात्रों को छात्रवृत्ति का लाभ पहंुचायें। उन्होंने जिलाधिकारी महोदया को निर्देशित किया कि छात्रवृत्ति से सम्बन्धित सभी विभागों की एक बैठक अवश्य करें। इसी प्रकार मा0 सभापति महोदय द्वारा कृषि विभाग, उद्यान विभाग, पी0डब्ल्यू0डी0 विभाग सहित अन्य विभागों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी अपने-अपने विभाग की संचालित योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार कर आम जनमानस को लाभ पहुंचायें। उन्होंने कृषि विभाग के अन्तर्गत संचालित मिलेट्स कार्यक्रम के अन्तर्गत उत्पादन कर रहे कृषकों को पुरस्कृत कर प्रोत्साहित करने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने वन विभाग द्वारा कराये गये वृक्षरोपण के सम्बन्ध में निर्देशित किया कि रोपित किये गये पौधों का रख-रखाव हेतु विशेष उपाय किये जायें। इसी प्रकार उन्होंने बेसिक शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य एवं चिकित्सा, राजस्व सहित माध्यमिक शिक्षा विभाग के प्रकरणों पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने विभिन्न विभागों के लंबित प्रकरण जो न्यायालय के अधीन विचाराधीन हैं उनके कारणों के बारे में भी जानकारी प्राप्त की तथा विस्तृत रिपोर्ट उपलब्ध कराने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया।
बैठक के अन्त में जिलाधिकारी महोदया ने मा0 सभापति महोदय सहित सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि समिति द्वारा सुझाये गये सभी दिशा निर्देशों का अनुपालन सम्बन्धित विभागों द्वारा ससमय सुनिश्चित कराया जायेगा। मा0 सभापित महोदय द्वारा कार्यक्रम के अन्त में सभी अधिकारियों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। उन्होंने जिलाधिकारी महोदया की कार्य प्रणाली की प्रशंसा करते हुए कहा कि निश्चित ही आपके नेतृत्व में सभी लक्ष्य पूरे होंगे।