January 8, 2025

Awadh Speed News

Just another wordpress site

पुलिस द्वारा वांछित/वारंटी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत जनपद के थानों द्वारा की गयी कार्यवाही

1 min read
Spread the love

सुलतानपुर

श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय सुलतानपुर, श्री सोमेन बर्मा के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के निकट पर्यवेक्षण में जनपद सुलतानपुर पुलिस द्वारा वांछित/वारंटी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत जनपद के थानों द्वारा की गयी कार्यवाही ।

थाना कोतवाली नगर
1.
थाना को0नगर पुलिस द्वारा जनपद सुल्तानपुर द्वारा आज दिनांक 06.01.25 को थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0स0 0014/2025 धारा 115(2)/64/351(2)/351(3)/3(5) भारतीय न्याय संहिता 2023 व धारा 3/5(1) उ0प्र0 विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधि 2021 से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त महमूद खान पुत्र स्व0 माशूक खान निवासी म0न0 1211 गभडिया थाना कोतवाली नगर जनपद सुलतानपुर को आजाद पार्क सुलतानपुर के पास से कारण गिरफ्तारी बताते हुए समय करीब 13.10 बजे हिरासत पुलिस में लिया गया। अभियुक्त को मा0न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम

  1. प्रभारी निरीक्षक नारदमुनि सिंह
  2. हे0का0 शैलेष कुमार सिंह
  3. म0का0 गायत्री यादव

2.
थाना को0नगर पुलिस द्वारा जनपद सुल्तानपुर द्वारा दिनांक 05.01.25 को अभियुक्त अवध बिहारी पाण्डेय पुत्र राजेन्द्र पाण्डेय निवासी ग्राम नेवपुर थाना जहागंज जिला आजमगढ उम्र 42 वर्ष जो एनटीए ग्रुप –डी की परीक्षा समय 03.00 बजे से 04.30 बजे तक की पाली में परीक्षार्थी रमेश कुमार सरोज पुत्र रामसुमेर सरोज निवासी रामनगर भोजपुर जिला प्रतापगढ के स्थान पर आधार कार्ड बदल कर फर्जी परीक्षा देने के सम्बन्ध में पकड़ा गया । उक्त प्रकरण के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 0012/2025 धारा 319(2)/318(4)/338/336(3)/340(2) भारतीय न्याय संहिता 2023 व धारा 6/10 उ0प्र0 सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम पंजीकृत है । अभियुक्त अवध बिहारी पाण्डेय पुत्र राजेन्द्र पाण्डेय निवासी ग्राम नेवपुर थाना जहागंज जिला आजमगढ को हिरासत पुलिस में लेकर मा0न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।

थाना धम्मौर
आज दिनांक 06.01.2025 को थाना धम्मौर पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 01/2025 धारा 3/5(क)/8 गोबध निवारण अधिनियम व 11(घ) पशु क्रूरता अधिनियम थाना धम्मौर जनपद सुलतानपुर से सम्बन्धित अभियुक्त को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है ।

संक्षिप्त विवरणः- थाना धम्मौर पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 01/2025 धारा 3/5(क)/8 गोबध निवारण अधिनियम व 11(घ) पशु क्रूरता अधिनियम थाना धम्मौर जनपद सुलतानपुर से सम्बन्धित अभियुक्त 1. बाबर पुत्र नन्कऊ उर्फ हफीजुल्लाह निवासी ग्राम हसनपुर थाना बन्धुआकलां जनपद सुलतानपुर उम्र 27 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भेजा जा रहा है । अभियुक्त के कब्जे से 01 अदद गोवंशीय पशु , 1 अदद लोहे का चापड़ ,01 अदद छूरी, 01 अदद लकड़ी का ठीहा , 01 अदद प्लास्टिक की रस्सी तथा 01 अदद प्लास्टिक तिरपाल , 04 अदद प्लास्टिक की बोरी, 150 रूपये बरामद हुआ ।

गिरफ्तारी का स्थानः– लाला का बगिया वहद ग्राम रसूलपुर लौहर दक्षिण के पास
अपराधिक इतिहास अभियुक्त बाबर पुत्र नन्कऊ उर्फ हफिजुल्लाह निवासी ग्राम हसनपुर थाना बन्धुआकला जनपद सुलतानपुर

  1. 0295/2017 थाना कुड़वार जनपद सुलतानपुर धारा 3/5/8 गौ हत्या निवारण अधिनियम उत्तर प्रदेश
  2. 1045/2021 थाना कोतवाली नगर जनपद सुलतानपुर धारा 3/5/8 गौ हत्या निवारण अधिनियम उत्तर प्रदेश

गिरफ्तारी करने वाली टीमः-

  1. उ0नि0 श्रवण कुमार
  2. हे0का0 मनोज कुमार,
  3. हे0का0 हीरामन साहनी,
  4. का0 अंकित गुप्ता
  5. का0 सर्वजीत कुमार मौर्या
  6. का0 प्रदीप चौधरी

थाना धनपतगंज
थाना धनपतगंज पुलिस टीम द्वारा माननीय न्यायालय ACJM-चतुर्थ सुलतानपुर द्वारा जारी वाद सं0 4084/23 अ0सं0 163/18 धारा 323,376,406,498ए,504,506 भा0द0वि0 व 3/4 डीपी एक्ट थाना कूरेभार जनपद सुलतानपुर से सम्बन्धित एनबीडब्ल्यू अभियुक्त 1.श्रवण कुमार पाण्डेय पुत्र वासुदेव पाण्डेय निवासी ग्राम पडानजोत थाना धनपतगंज जनपद सुलतानपुर को उनके घर ग्राम पडानजोत मायंग से गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय भेजा गया ।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम–
1.उ0नि0 श्री विजय कुमार गुप्ता
2.का0 महेन्द्र पाल

  1. म0 का0 प्रिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *