केपीएल टूर्नामेंट सामाजिक समरसता का प्रतीक :-हाजी फिरोज खान गब्बर
1 min readकेपीएल टूर्नामेंट सामाजिक समरसता का प्रतीक-हाजी फिरोज खान गब्बर
टूर्नामेंट में क्षत्रिय इलेवन अछोरा विजेता तथा हर्षित इलेवन बारुन बाजार बनी उपविजेता
मिल्कीपुर।
रविवार को करमडांडा प्रीमियर लीग के हाई वोल्टेज फाइनल मुकाबले में क्षत्रिय इलेवन अछोरा की टीम ने हर्षित इलेवन बारुन बाजार की टीम को 5 विकेट से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि हाजी फिरोज खान गब्बर ने खिलाड़ियों एवं हजारों की संख्या में मौजूद खेल प्रेमियों को संबोधित करते हए कहा कि खेल हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा है कहा कि केपीएल टूर्नामेंट सामाजिक समरसता का प्रतीक है, केपीएल जैसी बड़ी प्रतियोगिताओं के आयोजन से समाज में एकता और आपस में भाईचारा बढ़ता है।इस मौके पर उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय भी प्राप्त किया। दोपहर में शुरू हुए फाइनल मुकाबले में हर्षित इलेवन के कप्तान आयुष श्रीवास्तव ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और निर्धारित 15 ओवरों में 7 विकेट खोकर 174 रन बनाया।जिसके जवाब में अनुराग सिंह के नेतृत्व में उतरी क्षत्रिय इलेवन अछोरा की टीम ने 14.2 ओवरों में मध्यक्रम के बल्लेबाज बलराम पांडेय की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के दम पर चार गेंद शेष रहते हुए मुकाबले जीत लिया। 31 गेंदों में 90 रन बनाने वाले बलराम पांडेय को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया गया। मुख्य अतिथि हाजी फिरोज खान गब्बर ने विजेता एवं उपविजेता टीम को ट्रॉफी व पुरस्कार राशि प्रदान किया।मैच में कॉमेंटेटर दीपक उपाध्याय,अमरेश यादव तथा मैदानी अंपायर तौफीक खान गुड्डू,शादाब खान और स्कोरर की भूमिका विजय दूबे व फैयाज अंसारी तथा थर्ड अंपायर की भूमिका सरफराज अंसारी ने निभाई।प्रतियोगिता को संपन्न कराने में निरंजन यादव,नवीन खान,रोहित शर्मा,अतीक खान बबलू,बंटी श्रीवास्तव,नौशाद खान,पंकज मिश्रा, सोनू वाडियार,अंकुर मिश्रा,अब्दुल फरीद खान,महताब खान,दिलशाद बाबा,सादिक अहमद,आकिब खान,राकेश यादव,ग्राम प्रधान मुकेश पंडित,समाजसेवी मोहम्मद शोएब खान,शहजाद खान,मंजूर शेख,सपा नेता दानिश खान उर्फ डीके,एजाज अहमद रौनाही,हाफिज सनाउल हक,सिरताज अंसारी,अमन मिश्रा,शिक्षक वसीम खान,श्याम कुमार,मन्ना यादव,विवेक टेंट हाउस,रोहित डिजिटल स्टूडियो खिहारन,सीमा डीजे मिल्कीपुर तथा पूरे केपीएल टूर्नामेंट को पिछले 4 सालों से यूट्यूब पर लाइव स्ट्रीमिंग दिखाने वाले दिग्गज यूट्यूब चैनल निर्मल स्टूडियो तरौली बाजार का विशेष सहयोग रहा।