लोकल टीम हर्षित इलेवन बारुन बाजार का क्षेत्र में जोरदार स्वागत
1 min readमिल्कीपुर/अयोध्या
जिले के बड़ी क्रिकेट प्रतियोगिताओं में शामिल करमडांडा प्रीमियर लीग उर्फ केपीएल क्रिकेट प्रतियोगिता के चौथे संस्करण में लोकल टीम हर्षित इलेवन संडौली बारुन बाजार के उपविजेता बनने पर टीम का क्षेत्र में जोरदार स्वागत किया गया। टीम के कप्तान आयुष श्रीवास्तव के नेतृत्व में टीम ने पूरे टूर्नामेंट में दमदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल तक का सफर तय किया और निर्णायक मुकाबले में गेंदबाजों की गलती से चैंपियन बनने से चूक गई और टीम को टूर्नामेंट में उपविजेता के रूप में संतोष करना पड़ा।लोकल टीम होने की वजह से क्षेत्र में इस टीम के खिलाड़ियों की खूब प्रशंसा हो रही है। टूर्नामेंट समाप्त होने के बाद उपविजेता ट्रॉफी के साथ टीम के सदस्यों और स्थानीय खेल प्रेमियों ने गाजे बाजे और आतिशबाजी के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली। ट्रॉफी के साथ निकली शोभायात्रा करमडांडा खेल मैदान से निकलकर पटखौली बाजार,ईदगाह मोड़,खिहारन,बारुन चौराहा,रजऊपुर,मेहदौना होते हुए संडौली बारुन बाजार पर आकर समाप्त हुई।शोभा यात्रा में उपविजेता टीम के साथ केपीएल सीजन 4 के आयोजक मंडल में शामिल निरंजन यादव,नवीन खान,रोहित शर्मा, नौशाद खान,तौफीक खान गुड्डू,अतीक खान बबलू,महताब खान,शादाब खान,सरफराज अंसारी,पंकज मिश्रा,सोनू वाडियार,फैयाज अंसारी,दिलशाद बाबा,सादिक अहमद,आकिब खान,राकेश यादव करमडांडा,ग्राम प्रधान मुकेश पंडित,समाजसेवी मोहम्मद शोएब खान,शहजाद खान,मंजूर शेख,निर्मल यादव,कमर खान आदि शामिल रहे।