पूर्व प्रधानाचार्य कमरुद्दीन के जनाजे में शामिल हुए हजारों लोग
1 min readमिल्कीपुर अयोध्या।
एआईटी इंटर कॉलेज जगनपुर के पूर्व प्रधानाचार्य जनाब कमरुद्दीन साहब के जनाजे में हजारों लोग शामिल हुए। 71 वर्षीय रिटायर्ड प्रधानाचार्य कमरुद्दीन साहब का हार्ट अटैक आने की वजह से शनिवार देर शाम आकस्मिक निधन हो गया था।उनको रविवार को पैतृक निवास मिल्कीपुर के तरमा गांव में दोपहर में दफनाया गया। उनके बड़े बेटे मुमताज अहमद ने बताया कि गांव स्थित पैतृक कब्रिस्तान में जोहर की नमाज के बाद उन्हें सुपुर्दे खाक किया गया। बेहद सहज और सरल स्वभाव के धनी और पूरे इलाके में मास्टर साहब के रूप में मशहूर कमरुद्दीन साहब के जनाजे में प्रमुख रूप से सपा जिला महासचिव बख्तियार खान,पूर्व जिला पंचायत सदस्य साहबलाल यादव,उनके पुत्र मुमताज अहमद,इम्तियाज अहमद,इमरान अहमद एवं मोहम्मद गुलशेर,सोहराब अहमद,सुल्तान अहमद,फरीद अहमद,मोहम्मद अब्बास,असद अहमद,एडवोकेट मोहम्मद मेराज खान,शान मोहम्मद,तौसीफ अहमद,रामतीरथ रावत,वकार अहमद खान, नौशाद खान,मोहम्मद अकरम हाशमी,डॉ किस्मत अली सिद्दीकी,मो लतीफ खान समेत हजारों लोग मौजूद रहे।