S R क्रिकेट क्लब गयासुद्दीन पुर व हैरिंग्टनगंज में 1 जनवरी को होगा फाइनल मैच
1 min readS_R_क्रिकेट_क्लब गयासुद्दीनपुर( तिवारीपुर )हैरिंगटनगंज अयोध्या में हो रहे टूर्नामेंट में आज क्रिकेट मैच के चौथे दिन मुख्य अतिथि समाज सेवी राजन पांडे के पुत्र जिला पंचायत सदस्य अंकित पाण्डेय का आगमन हुआ! जिसमें अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के खिलाड़ी राधिका यादव, लवलेश मिश्रा, बब्बू मिश्रा,रमेश दूबे, बृजेश राय, अमित तिवारी, गुलाबचंद मिश्रा, चन्दन दुबे,तथा समस्त क्रिकेट के खिलाड़ी और हजारों की संख्या में दर्शक मौजूद रहे!आयोजक शिवराम यादव (अध्यापक) ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया!
यह मैच 1 जनवरी 2025 को फाइनल मैच खेला जाएगा!
जिसमें इनामी राशि विजेता को 25000+ ट्रॉफी तथा उपविजेता को 15000 रखा गया है!
आप सभी क्रिकेट प्रेमियों से निवेदन है कि फाइनल मैच देखने जरूर आए!