मोरंग माफिया की है छूट, मशीनों से बालू के अवैध खनन का खेल
1 min readबांदा
जनपद में लाल सोने की लूट में मोरंग माफिया को है छूट, मशीनो से बालू के अवैध खनन का खेल
शाम के दस्तक देते ही भोर के उजाले तक चलता है। इतना ही नहीं खनिज नियमों को दरकिनार कर ट्र्कों व ट्र्ैक्टरों से अवैध लोडिंग कर हजारों वाहन निकाले जा रहे हैं। इलाकाइयों की माने तो बालू के अवैध इस खेल में माफिया को काफी छूट है जिससे मनमाने ढंग से बालू का खनन कर रहे है साथ ही प्रतिबंधित पोकलैंड मशीनों का भी इस्तेमाल कर रहे है लेकिन अधिकारियों द्वारा कोई ठोस कार्यवाही नहीं की जा रही है।।
पूरा मामला जनपद बांदा के कई तहसीलों में आधा दर्जन से ज्यादा संचालित बालू खदानों का जहां माफिया बिना रोक टोक के नदी की बीच जलधारा में हैवी पोकलैंड मशीनें लगा नदी का सीना छलनी कर रहे
जनपद में मरौली खंड संख्या 5, बरियारी , साड़ी व अन्य आधा दर्जन खदानें संचालित हैं जहां N G T के नियम लागू ही नहीं होते।