केपीएल सीजन 4 क्रिकेट प्रतियोगिता आज से हुआ प्रारंभ
1 min readमिल्कीपुर
अयोध्या जिले बहुचर्चित क्रिकेट प्रतियोगिता करमडांडा प्रीमियर लीग उर्फ केपीएल का चौथा संस्करण आज से प्रारंभ हो रहा है। मिल्कीपुर तहसील के ग्राम पंचायत करमडांडा पटखौली, बारुन बाजार स्थित खेल मैदान पर प्रतियोगिता का पहला मैच आज सुबह 11 बजे खेला जाएगा। प्रतियोगिता के आयोजकों ने बताया कि इस बार प्रतियोगिता की सभी तैयारियां पूर्ण हो चुकी हैं।प्रतियोगिता अपने तय कार्यक्रम के अनुसार 22 दिसंबर से शुरू हो रही है जिसमें प्रदेश स्तरीय दर्जनों टीमें क्रिकेट खेलने आ रही हैं। प्रतियोगिता की फाइनल विजेता टीम को 70000 तथा उपविजेता टीम को 35000 का इनाम आयोजकों की ओर से दिया जाएगा।