विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मैदान में अभिनव भारत न्यास द्वारा दो दिवसीय कबड्डी खेल प्रतियोगिता
1 min readमिल्कीपुर , अयोध्या।
*हार जीत नही खेल से मिलता है आनंद *मिथलेश नंदिनी शरण*
खेल से देश प्रेम की भावना का होता है विकासराकेश त्रिपाठी*
पूर्व विधायक गोरखनाथ ने खिलाड़ियों का बढ़ाया हौसला
मिल्कीपुर ब्लॉक के विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मैदान में अभिनव भारत न्यास द्वारा दो दिवसीय कबड्डी खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ हनुमत निवास के पूज्य महंत मिथलेश नंदिनी शरण जी महाराज और भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने संयुक्त रूप से किया।शुरुआती मैच के सभी खिलाड़ियों से मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि ने परिचय प्राप्त किया, प्रतियोगिता के प्रारंभ में दोनों टीमों के खिलाड़ियों से पूर्व विधायक बाबा गोरखनाथ ने मिलकर हौसला अफजाई किया।आचार्य मिथिलेशनंदिनी शरण जी महाराज खेल को आनंद , संगभाव और अनुशासन का विषय बताते हुए जीवन में भी इसके अनुकरण पर बल दिया। खेल में हराकर, परास्त कर प्रसन्न होना खेल नहीं कपट होता है।खेल भावना में तो सबके जीतने की ,सबके साथ होने की, सबके आनंद की चेष्टा होती है।स्वयं के अतिरिक्त किसी दूसरे की जीवन में स्वीकार्यता का भाव है। प्रथम दिन के खेल में पहला मैच आनंद एकेडमी और हैरिंगटनगंज के बीच खेला गया जिसमें आनंद एकेडमी ने 34/12 से हैरिंगटनगंज की टीम को हराया, दूसरे मैच में सरायराशी ने मजनाई को 40/24 से हराया,अगले मैच में विष्णु बाबा तारुन ने सिंह क्लब कुमारगंज को 28/21 से हराकर जीत दर्ज किया।चौथे मैच में नंशा बाजार ने गौरैया मऊ को 25 /9 के बड़े अंतर जीत दर्ज किया, प्रतियोगिता में विजेताओं को चैंपियनशिप ट्रॉफी के साथ साथ घोषित पुरस्कार राशि भी जीतने का अवसर मिल रहा है।हारने वाली टीमों को भी खेल किट,पतंजलि किट के साथ साथ छायादार वृक्षों के पौधे देकर आदर्श खेल भावना स्थापित की गई।खेल से राष्ट्र की ओर ध्येयवाक्य लिए हुए अभिनव भारत न्यास का यह पहला खेल आयोजन है।न्यास के संस्थापक अभिनव सिंह राजपूत ने बताया कि राष्ट्रसेवा हेतु ऐसे अन्य आयोजन कराते रहने का उनका यह संकल्प है।