बाॅंदा के राष्ट्रीय कमेन्ट्रेटर डा० इन्द्र वीर सिंह ने प्रभु श्रीराम की जन्म स्थली अयोध्या में 68 वीं राष्ट्रीय विद्यालयी खो-खो प्रतियोगिता में अपनी शानदार कमेन्ट्री
1 min readबाॅंदा के राष्ट्रीय कमेन्ट्रेटर डा० इन्द्र वीर सिंह ने प्रभु श्रीराम की जन्म स्थली अयोध्या में 68 वीं राष्ट्रीय विद्यालयी खो-खो प्रतियोगिता में अपनी शानदार कमेन्ट्री तथा मंच संचालन की कला से खो खो नेशनल में खूब बटोरी तालियाॅं
अयोध्या, 22 दिसंबर 2024
मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की जन्म स्थली अयोध्या में कल माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश तथा स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इण्डिया के संयोजकत्व में 68 वीं राष्ट्रीय विद्यालयी खो-खो प्रतियोगिता 2024 का रंगारंग उदघाटन सहकारिता मंत्री उ० प्रदेश जे पी एस राठौर ने किया। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडलायुक्त अयोध्या गौरव दयाल ने की। मुख्य अतिथि जे पी एस राठौर ने भारतवर्ष के विभिन्न प्रान्तों, केन्द्र शासित प्रदेशों तथा शैक्षिक संगठनों की कुल 32 टीमों ने मार्च पास्ट में प्रतिभाग किया। उदघाटन समारोह का शानदार संचालन करते हुये चित्रकूट धाम बाॅंदा के डा० इन्द्र वीर सिंह ने विभिन्न प्रान्तों की विशेषताओं का शानदार उल्लेख करते हुये लघु भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाड़ियों की जबरदस्त तालियाॅं बटोरीं। इस अवसर पर अवधी लोककला तथा भारत के विभिन्न प्रान्तों की संस्कृति को प्रतिबिंबित करती प्रस्तुतियों ने लोगों का खूब मनोरंजन किया।
इस अवसर पर महापौर अयोध्या गिरीशपति त्रिपाठी, सचिव मा० शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश भगवती सिंह, संयुक्त शिक्षा निदेशक अयोध्या योगेन्द्र कुमार सिंह, डी डी आर अयोध्या ओ पी गुप्ता सहित बड़ी संख्या में प्रधानाचार्य, खेल शिक्षक, सहित लगभग 1000 खिलाड़ी तथा टेक्निकल आफीसर्स का जमवाड़ा रहा। इसी क्रम में द्वितीय दिवस के प्रथम सत्र में विशिष्ट अतिथि के रूप में अर्जुन अवार्डी एवं भारतीय बास्केटबाल टीम की पूर्व कप्तान दिव्या सिंह का आगमन हुआ जिन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनकी हौसलाफजाई की।आज के द्वितीय सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही का आगमन हुआ जिन्होंने भारत वर्ष के विभिन्न प्रान्तों से पधारे खिलाड़ियों को अपनी शुभकामनाएं प्रदान कीं ।
सांयकाल सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया जिसमें ख्यातिप्राप्त कलाकारों ने अपनी उत्कृष्ट प्रस्तुतियों द्वारा लोगों का मन मोह लिया।
न्यूज एजेंसी अवध स्पीड