भाजपा विधायक के अथक प्रयासों से जनता को मिली नई उपलब्धियां, क्षेत्रीय लोगों के चेहरे पर देखने को मिली खुशी
1 min readफर्रुखाबाद
जनपद में भाजपा विधायक के अथक प्रयासों से
फर्रुखाबाद को मिली नई उपलब्धियां लोगों व क्षेत्रीय लोगों के चेहरे पर देखने को मिली खुशी
फर्रुखाबाद से प्रयागराज व् अन्य 4 तीर्थ स्थलों के लिए नई बसों की शुरुआत की गई फर्रुखाबाद विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी आरटीओ सुभाष चंद्र राजपूत के द्वारा राष्ट्रीय ध्वज लगा हुआ सेल्फी प्वाइंट का उद्घाटन किया गया और चार तीर्थों स्थलों के लिए बसों की शुरुआत की साथ ही विधायक सुनील द्विवेदी ने बसों को हरी झंडी दिखाकर गतंव्य की ओर किया रवाना साथ ही जन सभा को संबोधित करते हुए विधायक ने बताया कि सरकार से मांग करें की मथुरा, अयोध्या, वाराणसी व अन्य तीर्थ स्थल पर यात्रा करने के लिए बसों में बढ़ाया जाए। आगे भी विधायक ने बताया की विकास के कार्यों को भी आगे बढ़ाया जा रहा है। सभी सरकारी योजनाओं को गरीब पीड़ित को लाभ भी प्राप्त हो रहा है। और किसी भी व्यक्ति को कोई भी य किसी प्रकार की दिक्कत है तो वह आकर मिले और हर संभव मदद का प्रयास किया जाएगा।।
योगेश कुमार ब्यूरो