December 21, 2024

Awadh Speed News

Just another wordpress site

इंडियन डायमंड डिग्निटी अवार्ड -24 से विभूषित हुए शिक्षक कवि :– डॉ० तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु

1 min read
Spread the love

अंतरराष्ट्रीय मैत्री सम्मेलन जयपुर में इंडियन डायमंड डिग्निटी अवार्ड– 24 से विभूषित हुए शिक्षक कवि – डॉ० तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु


अंबेडकरनगर

ऐसे वैसों को नहीं मिलती है शोहरत दुनिया में । मुक़द्दर का नहीं यह तो मेरी रियाज़त का नतीजा है । चर्चित कवि व मंच संचालक , मोटिवेशनल स्पीकर डॉ० तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु का यह शेर व्यक्ति के आत्म विश्वास और उसके संघर्ष को बयां करता है । पेशे से परिषदीय शिक्षक डॉ० जिज्ञासु आज किसी परिचय के मोहताज नहीं । कवि सम्मेलन / मुशायरे का मंच हो या फिर कोई महोत्सव , खेलकूद का मैदान हो या स्टेडियम , विद्यालय का वार्षिकोत्सव हो या पुलिस लाइन का गणतंत्र दिवस परेड हर ऐसी जगह पर शेरो–शायरी के लहजे में खनकती हुई आवाज सुनाई पड़ती है । वह आवाज हुआ करती है कुशल मंच संचालक डॉ० तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु की । अब तक जिज्ञासु के दर्जनों काव्य संग्रह जिसमे व्यक्तिगत और साझा काव्य संग्रह शामिल है , प्रकाशित हो चुके हैं । कई प्रतिष्ठित सामाजिक , साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संस्थाओं द्वारा जिज्ञासु को सम्मान एवं प्रशस्ति पत्र मिल चुके हैं । हाल ही में हिंदुस्तान की जानी-मानी संस्था भव्या फाउंडेशन एवं भव्या इंटरनेशनल की डायरेक्टर डॉ० निशा माथुर / फाउंडर शैलेंद्र माथुर द्वारा जयपुर के अंतरराष्ट्रीय मैत्री सम्मेलन में जिज्ञासु के शैक्षिक एवं साहित्यिक योगदान हेतु इंडियन डायमंड डिग्निटी अवार्ड– 24 से नवाजा गया । कार्यक्रम में मौजूद न होने के कारण जिज्ञासु को यह सम्मान कोरियर सेवा द्वारा प्रेषित किया गया । जिज्ञासु के सम्मान प्राप्ति पर शिक्षकों कवियों एवं साहित्यकारों द्वारा सोशल मीडिया पर बधाई एवं शुभकामनाओं का सिलसिला जारी है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *