विधुत विभाग टीम ने 18 बड़े बकायेदारों की काटी केबल
1 min readमिल्कीपुर, अयोध्या
विद्युत उपकेंद्र मिल्कीपुर अंतर्गत सारी फीडर से जुड़े ग्राम अरमारुपीपुर व सफदरभारी में बिजली विभाग ने 18 बड़े बकायेदारों का बिजली बिल न जमा होने पर बिजली विभाग की टीम ने उनका केबल काट दिया। शुक्रवार को गांव में लगे विद्युत कैंप में ओटीएस योजना के अंतर्गत विद्युत उपभोक्ताओं से 64328 रुपए का राजस्व भी जमा कराया गया। कैंप में 13 उपभोक्ताओं के बिजली बिल एवं मीटर संबंधी समस्याओं को सही कराया गया। कैंप में विद्युत कर्मी संतोष कुमार,कृष्ण कुमार यादव,राम अवध मिश्रा,राज प्रकाश समेत कई अन्य मौजूद रहे।