लाखों का कूड़ा दान बना शोपीस, जहां पर हो रहा पीले ईंट से निर्माण,खुलेआम दे रहा खंड विकास अधिकारी को चुनौती
1 min readआरक्षण तो दे दिया पर हक छीन गए बाबू साहब दलित प्रधान के नाम फिर भी राज कर रहे बाबू साहब
ग्राम प्रधान और तथा कथित प्रधान प्रतिनिधि आरक्षण का नया अध्याय
लाखों का कूड़ा दान बना शोपीस, जहां पर हो रहा पीले ईंट से निर्माण,खुलेआम दे रहा खंड विकास अधिकारी को चुनौती
अमानीगंज अयोध्या
विकासखंड अमानीगंज अंतर्गत किठावां ग्राम पंचायत में लाखों की लागत से बना रहे कूड़ा दान में मानक विपरीत कार्य किया जा रहा है वही पीले ईट से निर्माण कार्य जारी है घटिया निर्माण के चलते विकास की पोल खुल गई है बताते चले कि किठावां ग्राम पंचायत में ग्राम प्रधान सरबजीत है परंतु प्रतिनिधि के रूप में मुन्ना सिंह द्वारा किया जा रहा है नाम न छापने की शर्त ग्रामीणों ने बताया कि जो बाबू साहब प्रधानी कर रहे हैं वह सिर्फ दबंगई के बल पर प्रधानी कर रहे हैं उनका प्रधान से कोई संपर्क नहीं रहता अपने मन मुताबिक काम को करवाते हैं और पैसे का बंदरबांट करते हैं। वहीं जब कूड़ा दान के संबंध में ग्राम पंचायत अधिकारी अनिल कुमार से बात की गई तो बताया कि लगभग एक लाख की लागत से बन रहा है जब मानक विपरीत हो रहे कार्य तथा पीले ईट की जानकारी चाही तो कहां की प्रधान से बोल दूंगा आपसे बात कर लेंगे। इस संबंध में जब खंड विकास अधिकारी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि इस समय हम मीटिंग में है बाद में बात करेंगे।