31 दिसंबर तक शत प्रतिशत ब्याज माफी का लाभ उठाएं :-अमित कुमार सिंह
1 min readओटीएस योजनान्तर्गत लगे कैंप में 202854 का बकाया बिल जमा
मिल्कीपुर।
विद्युत उपकेन्द्र मिल्कीपुर के करमडांडा गांव में विद्युत कैंप आयोजित कर 202854 रूपये का राजस्व जमा किया गया।एक मुश्त समाधान योजना अंतर्गत लगे कैंप में विद्युत उपभोक्ताओं ने बकाया बिल,मीटर संबंधी समस्याओं का निस्तारण कराने के साथ ही ओटीएस रजिस्ट्रेशन करवाकर ब्याज माफी का लाभ लेते हुए अपना बकाया बिल जमा किया।कैंप में 16 बिजली बिल के बड़े बकायेदार उपभोक्ताओं की लाइन विच्छेदित की गई तथा 13 बिल संशोधन कराने के साथ साथ 6 अदद खराब मीटर को बदलवाया गया।कैंप का निरीक्षण अधिशासी अभियंता परीक्षण खंड अमर सिंह ने किया।कैंप में पहुंचे मिल्कीपुर के उपखंड अधिकारी अमित कुमार सिंह ने ओटीएस योजना के अंतर्गत जमा हो रहे बिजली बिलों की प्रगति का जायजा लिया और गांव में ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से एक मुश्त समाधान योजना में अपने बिलों पर ब्याज माफी का शत प्रतिशत लाभ लेने के लिए उपभोक्ताओं को प्रेरित किया।कैंप में प्रमुख रूप से अवर अभियंता वीरेंद्र कुमार,कार्यालय सहायक रामदास यादव,अभिषेक सिंह,विनोद यादव,कृष्ण कुमार,संतोष कुमार,महेंद्र यादव,रामअवध मिश्रा,राजप्रकाश,विपिन कुमार समेत कई अन्य विद्युत कर्मी मौजूद रहे।