December 18, 2024

Awadh Speed News

Just another wordpress site

राजकीय इंटर कॉलेज में एक दिवसीय परीक्षा पर चर्चा को लेकर पहुंचे पूर्व पुलिस महानिदेशक

1 min read
Spread the love

विद्याध्ययन करना सबसे बड़ा यज्ञ
बांदा

जनपद के पैलानी तहसील अंतर्गत पैलानी कस्बे में स्थित राजकीय इंटर कॉलेज में एक दिवसीय परीक्षा पर चर्चा को लेकर पहुंचे पूर्व पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश सुलखान सिंह ने पहुंचकर कार्यक्रम में हिस्सा लिया । प्रधानाचार्य रावेंद्र सिंह परिहार, शिक्षक इंद्रजीत सिंह ने पूर्व डीजीपी सुलखान सिंह व एस डी एम पैलानी शशिभूषण मिश्र का माल्यार्पण कर स्वागत किया। वहीं कार्यक्रम के दौरान अरविंद सिंह चंदेल,राजा सिंह पिपरहरी, अरुण दुवेदी नरी, ग्राम प्रधान अलोना सुमित सविता, ग्राम प्रधान अमलोर भूपेंद्र सिंह, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि पिपरोदर रामशेखर गुप्ता ने अतिथियों का माल्यार्पण किया। एस डी एम पैलानी शशिभूषण मिश्र ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि बोर्ड परीक्षा के लिए केवल दो माह का समय बचा है ऐसे में सौ प्रतिशत तैयारी करें, उन्होंने विद्यार्थियों के पांच लक्षणों को लेकर विस्तार से जानकारी दी,विषय में गणित, विज्ञान, अंग्रेजी, हिंदी पर विशेष तैयारी करें, वहीं एस डी एम ने छात्र-छात्राओं से संवाद स्थापित किया और प्रश्नों के उत्तर से संतुष्ट नजर आए। पूर्व डीजीपी सुलखान सिंह ने कहा कि विद्याध्ययन करना सबसे बड़ा यज्ञ है,। माता-पिता ने अभी आपको पढ़ने के लिए स्वतंत्र रखा है ऐसे में अपने विषय में गंभीर रहें,परीक्षा में जो प्रश्न पूछा जाए सजगता से उत्तर कापी में सीधा व संक्षिप्त लिखे जो लिख रहे हैं वहीं परीक्षक पढ़ेगा, अपने विषय पर गंभीर रहें,सवालों का सटीक जवाब लिखे, निबंध का अभ्यास करें हिंदी, अंग्रेजी के अखबार में छपी संपादकीय को पढ़ें ,राजकीय इंटर कालेज के शिक्षकों के अध्यापन कार्य को मुक्त कंठ से सराहा। वहीं प्रधानाचार्य रावेंद्र सिंह ने आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया इस दौरान शिक्षक इंद्रजीत सिंह, वासुदेव वर्मा, शिवबहादुर पटेल,आनंद सिंह यादव,ज्ञान सिंह,मुदित कुमार,राकेश सिंह चंदेल रहे।संचालन नरेंद्र सिंह ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *