ट्रेन के डब्बे में युवक ने आत्महत्या की धमकी दे कर काटा हंगामा, 3 घण्टे ट्रेन स्टेशन पर रही खडी
1 min read
बिजनौर के रेलवे स्टेशन पर जैसे ही नजीबाबाद- गजरौला ट्रेन पहुँची तो पिछले स्टेशन से चढ़े यात्री ने भूमि विवाद को लेकर आत्महत्या की धमकी देकर जमकर हंगामा काटा । मौके पर रेलवे पुलिस के साथ स्थानीय पुलिस औऱ आला अधिकारी मौजूद रहे। लगभग 3 घण्टे ट्रेन स्टेशन पर खड़ी रही।यात्री को समझ बुझा कर ट्रेन से उतारा औऱ ट्रेन अपने गंतव्य को रवाना हुए।
बिजनौर रेलवे स्टेशन पर उसे समय हड़कम्प मच गया जब भूषण पुत्र राजेन्द्र निवासी थाना चांदपुर गाँव पीपलसाना ने पेट्रोल की बोतल हाथ में लेकर दिव्यांग वाला डब्बा अंदर से बंद कर आत्महत्या करने की धमकी देते हुए हंगामा कर दिया जिसकी वजह से गजरौला से नजीबाबाद आने वाली ट्रेन स्टेशन पर खड़ी रही। सूचना पाकर स्थानीय पुलिस, रेलवे पुलिस और आलाधिकारी मौके पर पहुंचे।लगभग 3 घंटे के समझाने बुझाने के बाद भूषण ट्रेन से उतरा।औऱ ट्रेन अपने गंतव्य को रवाना हुई।भूषण ने मीडिया से बात करते हुए बताया की उसकी शादी थाना कोतवाली शहर बिजनौर के गांव आदमपुर में हुई थी। उनके ससुर के पास चार बीघा भूमि थी ।ससुर ने स्वर्गीय होने से पहले अपनी भूमि बेच दी थी।लेकिन भूषण की सास तारा देवी का फर्दो में नाम लगातार चलता रहा था। भूषण ने कुछ अधिकारियों से इस भूमि पर कब्जा मुक्त करने की मांग को लेकर हंगामा किया था। फिलहाल भूषण को रेलवे पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है आगे की कार्रवाई जारी है