क्षत्रिय सभा की ग्राम पंचायत स्तर पर बैठक हुई संपन्न, संगठन को मज़बूत करेगे :- ज़िला अध्यक्ष
1 min readक्षत्रिय सभा ज़िला आगरा ग्राम पंचायत स्तर पर बैठक कर संगठन को मज़बूत करेगे – ज़िला अध्यक्ष डॉ.अनिल कुमार सिंह चौहान जी
क्षत्रिय सभा जिला आगरा की द्वारा आयोजित मासिक बैठक (एत्मादपुर विधानसभा) स्थानः अरेला रोड, अगरपुर तिराहा, आगरा के राजस्व ग्रामीण पृष्ठभूमि गाँव अगरपुर में ठा. देवेन्द्र सिंह चौहान जी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई बैठक में क्षेत्र के सैकड़ों क्षत्रिय वंधुओ ने सहभागिता की जिसमें बड़े बुजुर्गों,एवं युवाओं की अच्छी संख्या में उपस्थिति रही। बैठक को सम्बोधित करते हुए पूर्व ज़िला अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश विश्वविद्यालय महाविद्यालय शिक्षक महासंघ अध्यक्ष – (फुपुक्टा) एवं पूर्व प्रत्याशी 86 विधानसभा एत्मादपुर, आगरा के प्रोफ़ेसर डॉ.वीरेन्द्र सिंह चौहान जी ने कहा कि क्षत्रिय वंधुओं को अपने परिवार के बच्चों की बेहतर शिक्षा दिलाने हेतु प्रयास करना चाहिए पहले शिक्षा फिर संगठित होकर समाज सेवा करेंगे तभी एक अच्छे राष्ट्र का निर्माण सम्भव होगा। बैठक के दौरान छोटू राठौर निवासी मलीपुरा को ज़िला मन्त्री मनोनीत किया गया बैठक में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष एवं डी.वी.एस. कॉलेज,- के सचिव और स्टेट मैंनेजर आर.बी.एस. कॉलेज, आगरा के डॉ. अनिल कुमार सिंह चौहान जी, उर्फ श्री बबलू चौहान जी, पूर्व ज़िला अध्यक्ष एड.श्री दिनेश सिंह सिकरवार जी, ज़िला महामन्त्री श्री गजेन्द्र सिंह परमार जी, ज़िला उपाध्यक्ष श्री भारत सिंह सिकरवार जी, तहसील अध्यक्ष श्री जितेन्द्र सिंह चौहान जी, मीडिया प्रभारी श्री हरदेव सिंह चौहान जी, दयालबाग एजुकेशनल इंस्टीट्यूट डीम्ड यूनिवर्सिटी दयालबाग आगरा (D.E.I) के प्रोफ़ेसर डॉ.अमरजीत सिंह चौहान जी, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के सब-इंस्पेक्टर ठा.अरुण चौहान जी, ग्राम पंचायत ऊँचा प्रधान ठा.आकाश चौहान जी, ठा.विमल चौहान जी, कुँवर ठा.प्रवीण चौहान जी, ठा.विष्णु सिकरवार जी, मानवेंद्र चौहान, रिंकू चौहान एवं अभिषेक चौहान और सहित सैकडो लोग उपस्थित रहे।