पुलिस ने एक फर्जी अध्यापक को किया गिरफ्तार भेजा जेल
1 min readगगहा में फर्जी अध्यापक गिरफ्तार
गोरखपुर
गगहा थाना क्षेत्र मे गगहा पुलिस ने एक फर्जी अध्यापक को गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम भास्कर द्विवेदी है, जो बेलवा बाबू, बेलवा थाना चौरी चौरा जनपद गोरखपुर का निवासी है। उसे 7 दिसंबर 2024 को समय 16.05 बजे एनएच 24 कौड़ीराम मोड के पास से गिरफ्तार किया गया था। आरोपी के खिलाफ अपराध संख्या 189/2024 धारा 420, 467, 468, 471, 474 भादवि0 के तहत दर्ज किया गया है। गिरफ्तारी करने वाले अधिकारियों में थानाध्यक्ष गौरव कुमार वर्मा, चौकी प्रभारी गजपुर अवनीश, कुमार सिंह और अन्य पुलिस अधिकारी शामिल थे।