जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम टीम के द्वारा बृहद शिविर का आयोजन किया गया
1 min readबांदा
जनपद में जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम की टीम द्वारा बृहद शिविर का आयोजन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिसंडा में किया गया जिसका उद्घाटन चेयरमैन बिसंडा आशा देवी एवं प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ नवीन द्वारा फीता काटकर किया गया।
मनोरोग चिकित्सक डॉ हरदयाल द्वारा बताया गया कि हर समय उदास महसूस करना, छोटी सी बात को लंबे समय तक सोचते रहना। मन में बेचैनी का उत्पन होना और ध्यान केंद्रित करने में मुश्किलों का सामना करना।अपराध की भावनाओं का मन में उत्पन होता है तो वह मानसिक रूप से अस्वस्थ है।
ऐसे लक्षण वाले रोगी जिला चिकित्सालय पुरुष बांदा में ओपीडी 4,5 में इलाज करा सकते हैं। कि उलझन घबराहट बेचैनी नींद ना आना मिर्गी के दौरे यदि किसी को रहता है तो जिला अस्पताल में इलाज ले सकते हैं साथ ही मानसिक रोगियों का इलाज किया । अनुश्रवण एवं मूल्यांकन अधिकारी नरेन्द्र कुमार मिश्रा ने बताया कि हम मानसिक रूप से स्वस्थ रहें उसके लिए हमें परिवार से संवाद,प्रातः टहलना एवं योग की क्रिया करना चाहिए।
उन्होंने बताया कि लोग छोटी-छोटी बातों में आकर आत्महत्या कर लेते हैं आत्महत्या रोकने के लिए जागरूकता आवश्यक है ।
उन्होंने असम से जागरूकता के प्रचार प्रसार की अपील की तथा पंपलेट भी वितरण कराया। क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट डॉ रिजवाना हाशमी ने आये हुये मानसिक रोगियों की काउंसलिंग किया तथा आशाओं को 14416 एवं 85 2870 9525 ऑनलाइन काउंसलिंग के लिए भी बताया। निशुल्क दवा वितरण साइकाइट्रिक नर्स त्रिभुवन नाथ द्वारा दी गई वह पुनः उपचार हेतु जिला चिकित्सालय पुरुष बांदा आने की सलाह दी गई। 155 मरीजों का पंजीकरण करा अनुपम त्रिपाठी, अशोक कुमार द्वारा किया गया। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डॉ नवीन चक द्वारा बताया गया कि शिविर से पूर्व प्रचार प्रसार करके लोगों को जागरूक किया गया है व साथ ही उन्होंने चेयरमैन बिसंडा व डीएमएचपी टीम का धन्यवाद ज्ञापित किया। सामान्य मरीजों का उपचार डॉ प्रदीप कुमार एवं डॉ आर एस कुशवाहा ने किया ।शिविर बी पी एम शैलेंद्र शुक्ला, प्रदीप,बैम इरफान क्षेत्र की समस्त आशाएं उपस्थित रही। शिविर में डॉ लखन त्रिपाठी ने मानसिक रोग के विषय में जानकारी दी।