अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने 5 सूत्रीय मांगो को लेकर प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन
1 min readबाँदा नगर इकाई द्वारा 5 सूत्रीय मांगो को लेकर पं. जवाहर लाल नेहरू महाविद्यालय के प्राचार्य को ज्ञापन सौपा
बांदा
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बाँदा नगर इकाई द्वारा पं. जवाहर लाल नेहरू महाविद्यालय बाँदा की समस्याओं को लेकर 5 सूत्रीय मांगो को लेकर ज्ञापन सौपा गया । नगर मंत्री कार्तिकेय गुप्ता ने बताया की पं. जवाहर लाल नेहरू महाविद्यालय में व्याप्त 5 समस्याओं को लेकर प्राचार्य महोदय को ज्ञापन दिया गया कार्तिकेय गुप्ता ने जानकारी दी की पं जे. एन. पी. जी. कॉलेज का छात्रावास विगत कई वर्षो से बनकर तैयार हो चुका है लेकिन अभी तक प्रारंभ नहीं हुआ । 2. महाविद्यालय मे पेयजल की समस्या, 3. क्लास रूम एवं महाविद्यालय परिषर मे स्वच्छता न होना । 4. महाविद्यालय के खेल के मैदान मे बाउंड्रीवाल को बनवाने लेकर । 5. महाविद्यालय परिषर की क्षतिग्रस्त भवन की मरम्मत । को लेकर 5 सूत्रीय ज्ञापन प्राचार्य महोदय को दिया गया हैं और साथ ही अगर हमारी मांगे नही पूरी हुई तो विद्यार्थी परिषद एक बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होगा । इस मौके मे दिव्यांशु मिश्रा ( SFD प्रांत सह संयोजक), सुभाष त्रिपाठी ( तहसील संयोजक), श्लोक द्विवेदी ( नगर महाविद्यालय संयोजक) , हिमांश श्रीवास, युवराज सिंह, अभय साहू, निर्भय द्विवेदी, शिवम सिंह, अतुल तिवारी, सत्यम सिंह, गोविंद चौधरी, हिमांशु, सूरज सहित सैकड़ो छात्र उपस्थिति रहे ।