आश्रित महिला को सांत्वना देते हुए जिलाधिकारी ने सौंपा चेक
1 min readबांदा
जनपद मे विशेष सचिव उत्तर प्रदेश शासन सांप्रदायिकता नियंत्रण प्रकोष्ठ गृह विभाग लखनऊ के निर्देशानुसार 18/ 11/2024 के द्वारा 32वी वाहिनी भा0ति0सी0पुलिस बल से 14वीं वाहिनी भा0ति0सी0पुलिस बल के स्वर्गीय त्रिमोहन सिंह निवासी ग्राम व पोस्ट अतरहट तहसील पैलानी जनपद बांदा की कर्तव्य पालन के दौरान दिनांक 2/10/ 2023 को शहीद होने के फल स्वरुप उनके आश्रित /वारिसान पत्नी श्रीमती पूनम सिंह को आज जिलाधिकारी बांदा श्री नगेंद्र प्रताप सिंह के द्वारा 50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता धनराशि का चेक प्रदान किया गया l
जिलाधिकारी बांदा नगेंद्र प्रताप सिंह ने चेक प्रदान करते हुए आश्रित महिला को सांत्वना देते हुए कहा कि उक्त धनराशि का सदुपयोग कर अपने बच्चों एवं परिवार का भरण पोषण कर शिक्षा दीक्षा में खर्च करें एवं परिवार का भविष्य उज्जवल करें l