सिंगिंग डांस स्पोर्ट्स चैंपियनशिप बरेली कॉम्पटीशन मे बच्चों ने जीती ट्रॉफी
1 min read
मुजफ्फरनगर
उत्तर प्रदेश सिंगिंग डांस स्पोर्ट्स चैंपियनशिप बरेली कॉम्पटीशन मे सहारनपुर मंडल क़े 23 बच्चे विजेता हुए —उत्तर प्रदेश प्रभारी मोहन अरोरा
उत्तर प्रदेश सिंगिंग डांस स्पोर्ट्स चैंपियनशिप कंपटीशन
आईं म ए I M A
ऑडिटोरियम हॉल बरेली में हुआ जिसमें सहारनपुर मंडल क़े 23 डांसर व सिंगिंग कलाकारो ने जीत हासिल की यह जानकारी उत्तर प्रदेश सिंगिंग डांस स्पोर्ट्स चैंपियनशिप उत्तर प्रदेश प्रभारी मोहन अरोरा ने दी है गाँधी कॉलोनी गाँधी वाटिका क़े सामने मेन रोड मैजिक डांस अकादमी क़े डांसरो ने उत्तर प्रदेश सिंगिंग डांस स्पोर्ट्स चैंपियनशिप मे सहारनपुर मंडल के 23 प्रतिभागी विजेता घोषित किए गए सहारनपुर,शामली, मुजफ्फरनगर का नाम रोशन किया 6 गोल्ड मैडल,13 सिल्वर मैडल,4 ब्रांच मेडल कुल 23 मैडल सहारनपुर मण्डल को मिले यह जानकारी उत्तर प्रदेश सिंगिंग डांस स्पोर्ट्स चैंपियनशिप क़े उत्तर प्रदेश प्रभारी मोहन अरोरा ने दी है,उन्होंने बताया कि बरेली के आई एम ए ऑडिटोरियम हाल में दो दिवसीय सिंगिंग डांस कंपटीशन जिसमें सैकड़ो की संख्या में प्रतिभागियों ने भाग किया और अपने टैलेंट को लोहा मनवाया मैजिक डांस एकेडमी का सबसे अच्छा प्रदर्शन रहा, नेशनल सिंगिंग डांस स्पोर्ट्स चैंपियनशिप क़े संस्थापक रजनीकांत ठाकुर ने उत्तर प्रदेश प्रभारी मोहन अरोरा को बधाई दी है