हिंदू देवी-देवताओं की मूर्ति के सामने बन रहा मूत्रालय निर्माण कार्य पर उठे सवाल
1 min readदेवी-देवताओं की मूर्ति के सामने बन रहा मूत्रालय निर्माण कार्य पर उठे सवाल
अयोध्या अमानीगंज
जलकल के बाहर नगर निगम के द्वारा जलकल विभाग के बाहर बनाया जा रहा मूत्रालय हो रहा निमार्ण कार्य जिससे हिंदू देवी-देवताओं का अनादर किया जा रहा है। निर्माण स्थल पर लगाए गए बोर्ड में भगवान श्रीराम और हनुमान जी के चित्र मजाकिया ढंग से प्रस्तुत किए गए हैं, जिससे स्थानीय लोगों की भावनाएं आहत हो रही हैं।
स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से मांग की है कि तुरंत इस अपमानजनक बोर्ड को हटाया जाए और निर्माण कार्य में हिंदू आस्थाओं का सम्मान सुनिश्चित किया जाए।