प्राथमिक विद्यालय नंदवारा के बच्चों ने-69 वीं भारत स्काउट और गाइड उत्तर प्रदेश की तीन दिवसीय जनपदीय रैली में अच्छा प्रदर्शन कर प्रथम स्थान प्राप्त किया–#
1 min readबबेरू-30-नवंबर
प्राथमिक विद्यालय नंदवारा के बच्चों ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर प्रथम स्थान प्राप्त किया
69 वीं भारत स्काउट और गाइड उत्तर प्रदेश की तीन दिवसीय जनपदीय रैली जय भारत इंटर कॉलेज मुरवल बांदा में आयोजित की गई मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक श्री विजयपाल सिंह और विधायक विशंभर सिंह यादव मिथलेश कुमार पांडे ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया और मार्च पास्ट की सलामी ली।विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील पटेल, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री अव्यक्त राम तिवारी, माननीय कृष्णा देवी सांसद बांदा/ चित्रकूट नए बच्चों को शुभकामनाएं दी। प्राथमिक विद्यालय नंदवारा ,ब्लाक महुआ की बुलबुल टीम निधि, पलक, अंशिका, अर्चना, नैंसी, शिवानी, अर्पित , कृति ने अपनी टीम लीडर सुधा सिंह राजपूत प्रधानाध्यापिका प्राथमिक विद्यालय नंदवारा/ जिला आयुक्त बुलबुल /उत्तर प्रदेश महिला शिक्षक संघ की जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में प्रथम स्थान प्राप्त किया।प्राथमिक विद्यालय नंदवारा कब टीम अंश ,अमित, शिवम, सूरज, हर्षित , विजय , पुष्पेंद्र , शिवराज, ने अपने टीम लीडर अनंतराम लोधी के नेतृत्व में प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में मार्च पास्ट, कैंप फायर, वर्दी प्रतियोगिता, मीनार प्रतियोगिता, बिना बर्तन भोजन का विशेष प्रदर्शन पर बच्चों को इंटर कॉलेज के प्रबंधक महेंद्र सिंह और प्रधानाचार्य विजय कुमार शिक्षक विधायक प्रतिनिधि आलोक जी ने सम्मानित किया । निर्णायक मंडल में आराधना, गौतम, स्मिता द्विवेदी, सुधा सिंह राजपूत , सचिव सरोज कुमार,अशोक कुमार, रैली सह संयोजक कृष्ण देव भारती, शिवप्रताप सिंह सहायक प्रदेशिक संगठन आयुक्त,बृजेश सहायक प्रदेशिक संगठन आयुक्त, अरुण कुमार अग्रहरी जिला संगठन आयुक्त कुलदीप आदि उपस्थित रहे। खंड शिक्षा अधिकारी विनोद पटेरिया ने बच्चों और टीम लीडर को बधाई और शुभकामनाएं दी।
अपनी बात आमजनमानस तक पहुँचाने का सशक्त माध्यम अवध स्पीड न्यूज
समस्त भारतवासियों से अनुरोध🙏-वृक्ष नहीं होंगे तो बादलों को कौन आमंत्रित करेगा-वृक्ष है -तो जल है🌧️आक्सीजन बाबा-रामकृष्ण अवस्थी-शिक्षा मित्र 🇮🇳 ( बेटा माँ भारती का)🇮🇳-प्राथमिक विद्यालय खुरहण्ड-क्षेत्र-महुआ जनपद -बाँदा (उत्तर प्रदेश) के स्वतः 🌳वृक्षारोपण अभियान को सभी आगे बढाएं🌳- एक सदस्य 🌳-एक वृक्ष स्वतः लगाएं🌳 ।। स्वतः गुठली बैंक बनाकर पौंध तैयार करें, 🌱एक दूसरे को पौंधा दान देकर 🌱धरा को हराभरा बनाएं🌱।। घर-घर तुलसी 🌿.हर घर तुलसी🌿।।🌽सेहत का राज-मोटा अनाज🌽।।🧘♂️योग को दैनिक दिनचर्या का हिस्सा बनाएं🧘♀️।।☔
संपर्क सूत्र-9695638703