December 4, 2024

Awadh Speed News

Just another wordpress site

पत्नी का महिला चिकित्सालय मे इलाज कराने आये पति के लघुशंका जाते ही पत्नी अचानक गायब

1 min read
Spread the love

लघुशंका करने गया पति, मौका पाते ही पत्नी हो गई फरार, मुकदमा दर्ज

अम्बेडकरनगर
पत्नी का जलालपुर महिला चिकित्सालय मे इलाज कराने आये पति के लघुशंका जाते ही पत्नी अचानक गायब हो गयी।
जब पति खोजबीन करते हुए घर वापस लौटा तो पत्नी के कमरे का ताला टूटा था और कमरे से लाखों का जेवर व तीन लाख नगदी गायब थे। पति ने कोतवाली जलालपुर में तहरीर दिया है। पुलिस ने अपहरण का मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। जनपद सुलतानपुर के थाना कांदी पुर गांव अमरेठू डंडिया निवासी धीरेंद्र प्रताप ने पुलिस से शिकायत करते हुए बताया कि बीते 26 नवम्बर को अपनी पत्नी के कहने पर इलाज हेतु बाइक से महिला अस्पताल जलालपुर लेकर आया था।
मोटरसाइकिल खड़ी कर के वह लघुशंका करने लगा और जब वापस आया तो उस की पत्नी गायब थी।
पति ने बताया कि काफी खोजबीन के बाद जब वह अपने घर लौटा तो घर का दृश्य देख कर संन्न रह गया। उस की पत्नी के घर का दरवाजा खुला था और कमरे में रखे बाक्स से सोने का हार, मांग टीका, सोने का झुमका, दो कंगन और तीन लाख रुपया गायब था। पीड़ित पति के अनुसार उस की पत्नी लाखों के जेवर व नगदी लेकर किसी अज्ञात व्यक्ति के साथ चली गयी। शिकायत पर पुलिस ने अपहरण का मुकदमा कर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है। कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed