पुलिस ने दो चोरी के मोटर सहित दो अभियुक्त को किया गिरफ्तार
1 min read सुलतानपुर
थाना धम्मौर की पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0-192/24 धारा 331(4)/305A/ 317(2) B.N.S. में अनावरण करते हुए प्रकाश में आये अभियुक्तगण 1.नरेन्द्र कुमार उर्फ गदाधारी पुत्र स्व0 जगन्नाथ उम्र करीब 32 वर्ष 2.संदीप कुमार पुत्र विदेशी उम्र करीब 22 वर्ष निवासीगण ग्राम टिकरिया थाना धम्मौर जनपद सुलतानपुर को गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्तगण के पास से दो अदद विद्युत मोटर 02 हार्स पावर माल मसरूका बरामद किया गया ।
संक्षिप्त विवरणः-
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद सुलतानपुर के दिशा निर्देश में व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के मार्ग दर्शन व क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में व प्र0नि0 श्री ज्ञान चन्द्र शुक्ला के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर टीम द्वारा मु0अ0सं0-192/24 धारा 331(4)/305A/ 317(2) B.N.S. से सम्बन्धित मुल्जिमान का अनावरण करते हुए अभियुक्तगण 1.नरेन्द्र कुमार उर्फ गदाधारी पुत्र स्व0 जगन्नाथ उम्र करीब 32 वर्ष 2.संदीप कुमार पुत्र विदेशी उम्र करीब 22 वर्ष निवासीगण ग्राम टिकरिया थाना धम्मौर जनपद सुलतानपुर को ग्राम कानूपुर स्थित साँई कुटी की झाडियों के पास से गिरफ्तार कर आज दिनांक 30.11.2024 को चालान कर मा0 न्यायालय सुलतानपुर रवाना किया गया तथा अभियुक्तगण के पास से चोरी की गयी दो अदद विद्युत मोटर 02 हार्स पावर की बरामद किया गया ।
बरामद सम्पत्ति का विवरण – दो अदद विद्युत मोटर 02 हार्स पावर की बरामद की गयी ।
गिरफ्तारी करने वाली टीमः-
- उ0नि0 श्री रमेश सिंह
- हे0का0 सुशील कुमार शुक्ला
- का0 संजय यादव