दिव्यांग बच्चों की विद्यालय में पहुंच एवं गुणवत्तायुक्त शिक्षा प्रदान किये जाने हेतु -दिव्यांग बच्चों को प्रदान किये गये विभिन्न उपकरण–#
1 min readदिव्यांग बच्चों की विद्यालय में पहुंच एवं गुणवत्तायुक्त शिक्षा प्रदान किये जाने हेतु
बच्चों को प्रदान किये गये विभिन्न उपकरण
महुआ-21-नवंबर
समग्र शिक्षा, समेकित शिक्षा के अन्तर्गत आज बी०आर०सी० महुआ में एलिम्को कानपुर के सहयोग से उपकरण वितरण कैम्प आयोजित किया गया। उपकरण वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संजय सिंह, जिला अध्यक्ष, भारतीय जनता पार्टी जनपद बाँदा रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में खण्ड शिक्षा अधिकारी, महुआ विनोद कुमार पटेरिया व खण्ड शिक्षा अधिकारी, कमासिन राजेश कुमार उपस्थित रहें। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि संजय सिंह द्वारा सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया।
कार्यक्रम के उद्देश्य एवं परिचय प्रभारी जिला समन्वयक समेकित शिक्षा नागेन्द्र शर्मा द्वारा प्रस्तुत किया गया। उन्होंने बताया कि 07 सितम्बर, 2024 को बी०आर०सी० महुआ में मापन कैम्प आयोजित कर एलिम्को के विशेषज्ञों द्वारा बच्चों को उपकरण देने हेतु चिन्हित किया गया था। पूर्व में चिन्हित बच्चों को आज इस कैम्प के माध्यम से उपकरण वितरित किये गये।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संजय सिंह ने कहा कि अभिभावक अपने दिव्यांग बच्चों को स्कूल प्रतिदिन भेजें व उनकी पढ़ाई पर विशेष ध्यान दें तथा इन बच्चों को किसी से कम न समझें। उन्होंने यह भी कहा कि समग्र शिक्षा, समेकित शिक्षा के अन्तर्गत आयोजित उपकरण वितरण कैम्प से प्राप्त उपकरणों से बच्चों को विद्यालय आने-जाने में सुविधा हो सकेगी। उपकरण प्राप्त होने से दिव्यांग बच्चे भी अन्य बच्चों की भांति नियमित विद्यालय आने में सक्षम हो सकेंगे।
कैम्प में 9 ट्राई साइकिल, 9 व्हील चेयर, 04 सीपी चेयर, 3 कैलीपर, 2 वैशाखी, 6 ब्रेल किट 05 रोलेटर, 02 टी०एल०एम० किट, 06 हियरिंग एड एवं 1 स्मार्ट केन प्रदान किये गये। बच्चों एवं उनके अभिभावकों को उपकरणों के प्रयोग के सम्बन्ध में एलिम्को कानपुर से आये विशेषज्ञ विनीत कुमार पाण्डेय, रामानन्द कुमार, गौरव एवं अमर बहादुर एवं उनकी टीम के सदस्यों ने सभी प्रकार के उपकरणों के प्रयोग एवं उनके रखरखाव का प्रशिक्षण भी अभिभावको एवं बच्चों को दिया। कार्यक्रम का संचालन जय किशोर दीक्षित ने किया। कार्यक्रम में स्पेशल एजूकेटर अतुल कुमार श्रीवास्तव, भुवन विक्रम, महेश, सुनील, श्री रामनरेश, महेन्द्र तिवारी, जय सिंह, विवेक परमार, श्रीमती मुन्नी देवी, श्रीमती शुभ्रा चतुर्वेदी व श्रीमती भाग्यवती देवी सहित अन्य विशेष शिक्षक उपस्थित रहे। उक्त संगस्त कार्यक्रम जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बाँदा अव्यक्त राम तिवारी के निर्देशन में सम्पन्न किया गया।
उमंग सिंह ब्यूरो चीफ बाँदा
अपनी बात आमजनमानस तक पहुँचाने का सशक्त माध्यम अवध स्पीड न्यूज
समस्त भारतवासियों से अनुरोध🙏-वृक्ष नहीं होंगे तो बादलों को कौन आमंत्रित करेगा-वृक्ष है -तो जल है🌧️आक्सीजन बाबा-रामकृष्ण अवस्थी-शिक्षा मित्र 🇮🇳 ( बेटा माँ भारती का)🇮🇳-प्राथमिक विद्यालय खुरहण्ड-क्षेत्र-महुआ जनपद -बाँदा (उत्तर प्रदेश) के स्वतः 🌳वृक्षारोपण अभियान को सभी आगे बढाएं🌳- एक सदस्य 🌳-एक वृक्ष स्वतः लगाएं🌳 ।। स्वतः गुठली बैंक बनाकर पौंध तैयार करें, 🌱एक दूसरे को पौंधा दान देकर 🌱धरा को हराभरा बनाएं🌱।। घर-घर तुलसी 🌿.हर घर तुलसी🌿।।🌽सेहत का राज-मोटा अनाज🌽।।🧘♂️योग को दैनिक दिनचर्या का हिस्सा बनाएं🧘♀️।।☔
संपर्क सूत्र-9695638703