श्रीमद्भागवत कथा के उपरांत विशाल भंडारे का आयोजन
1 min readमिल्कीपुर/अयोध्या
विकासखंड मिल्कीपुर के ग्राम पंचायत खिहारन मजरे चंदईतारा में श्रीमद भागवत कथा के उपरांत विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। श्रीमद भागवत कथा के मुख्य यजमान दिवाकर पाठक एवं उनकी पत्नी सिया पाठक ने 7 दिनों तक श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ महोत्सव का आयोजन करवाया। सात दिवसीय कथा के अंतिम दिन पूर्णाहुति के बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।श्रीमद् भागवत कथा में कथा वाचक आचार्य पंडित सरलजी महाराज ने अपने भक्ति प्रसंगों से 7 दिनों तक श्रोताओं को भगवान की भक्ति का रसपान कराया।मिल्कीपुर के पूर्व विधायक गोरखनाथ बाबा भी विशाल भंडारे में पहुंचे और कथा व्यास समेत वरिष्ठ जनों का आशीर्वाद ग्रहण किया।इस अवसर पर ग्राम प्रधान अजीत मौर्य,अमरनाथ पांडेय,शानू जायसवाल,जगन्नाथ पाठक,रत्नाकर पाठक,प्रभाकर पाठक,सुधाकर पाठक,दामोदर पाठक,अवधेश पाठक,आशुतोष पाठक,अंकित पाठक,अजितेश पाठक,दद्दू पाठक,राजेन्द्र पाठक,करमडांडा प्रधान मुकेश पंडित समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।विशाल भंडारे में हजारों लोगों ने देर रात हरि इच्छा तक भगवान के प्रसाद को ग्रहण किया।