November 21, 2024

Awadh Speed News

Just another wordpress site

अमृतवाणी श्रीमद् भागवत महापुराण सरस संगीतमई कथा के तृतीय दिवस के मौके पर श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

1 min read
Spread the love

अयोध्या


ज्ञान यज्ञ अमृतवाणी श्रीमद् भागवत महापुराण सरस संगीतमई कथा के तृतीय दिवस के मौके पर


जनपद के मिल्कीपुर बिकास खण्ड क्षेत्र के अंतर्गत अंजरौली बाजार स्थित पूरे रामहेत दुबे के पुरवा में भक्तों का उमड़ा जनसैलाब

जहां तृतीय दिवस की कथा में व्यास पंडित सुरेश शुक्ला जी महाराज श्री धाम अयोध्या व सहयोगी आचार्य नीतेश शुक्ल संगीतज्ञ कलाकार,मुन्ना व्यास,श्यामजी,विनोद के सानिध्य में बताया

ज्ञान रूपी अमृत कथा का प्रारंभ करते हुए श्री शुक्ल के मुखारविंद से राजा परीक्षित को श्राप,सुखदेव आगमन,कपिल देवहुति संवाद व ध्रुव चरित्र का प्रसंग सुनाया और कहा

भगवान के नाम मात्र से ही व्यक्ति भवसागर से पार उतर जाता है व भगवत का कीर्तन करने से ज्ञानी पुरुषों के साथ सत्संग कर ज्ञान प्राप्त करने व अपने जीवन को सार्थक करने का आह्वान किया जिस पर प्रभु श्री कृष्ण जी की निश्चित ही कृपा होती है व अपने वक्तव्यों में ज्ञान की गंगा बहाते हुए बहुत सारी बातें बताएं जिससे मनुष्य का उद्धार हो सके

साथ -साथ भजन मंडली की ओर से प्रस्तुत किए गए भजनों पर श्रोता भाव विभोर होकर तालियां बजाकर हुए झूमते नजर आए

वही आरती उपरांत द्वारकाधीश तुम्हारी जय हो “श्री कृष्ण गोविंद हरे मुरारी “हे नाथ नारायण वासुदेवा” व छोटी छोटी गईया छोटे छोटे वाल छोटो सो मेरो मदन गोपाल एवं गोविंद मेरो है, गोपाल मेरो है, श्री बांके बिहारी नंदलाल मेरो है कि स्वरों से पूरी ग्राम पंचायत गुंजमान रही

जहां पर जनपद के कुछ पत्रकारों ने स्वर्णामृत श्रीमद् भागवत महापुराण कथा स्थल पर व्यास श्री शुक्ल जी से अष्टांग प्रणाम करते हुऐ माल्यार्पणकर की आशीर्वाद की कामना

वहीं जनपद के पत्रकारों ने व्यास श्री शुक्ल से पूछे कई तीखे अहम सवाल श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ कब हुआ व श्रीमद् भागवत कथा का मुख्य उद्देश्य

साथ -साथ प्रभु श्री कृष्ण जी ने नारी शक्ति को क्या उद्देश्य दिए जिससे भवसागर पार हो सके, जिसे हम वीडियो बिज्युवल के माध्यम से दिखाएंगे

जहां पर मुख्य यजमान महेंद्र दुबे एवं पत्नी प्रभावती दुबे

स्वागताकाक्षी……….

रणविजय दुबे,नरेंद्रधर दुबे,देवेंद्र दुबे,अरविंद दुबे,अनन्या दुबे,सत्यम चौबे,अभि दुबे

दर्शनाभिलाषी…………

धीरेंद्रधर दुबे,रवि दुबे,भीमसेन दुबे,कृष्णाधर दुबे,कमलेश दुबे,अखिलेश दुबे,दिनेश दुबे,बृजेश दुबे,अशोक दुबे,राकेश दुबे,वीरेंद्रधर दुबे,संजय दुबे,अजय दुबे,मुरलीधर दुबे,अभिषेक दुबे,ऋषभ दुबे,जितेंद्र दुबे,दिवाकर दुबे,शिवधर दुबे सहित समस्त परिवार दुबे परिवार व ग्रामवासी


अयोध्या ब्यूरो रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *