November 21, 2024

Awadh Speed News

Just another wordpress site

पुलिस ने ज़िला बदर के उल्लंघन पर आरोपी को किया गिरफ़्तार

1 min read
Spread the love

रीवा/ मध्य_प्रदेश

पुलिस अधीक्षक रीवा श्री विवेक सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रीवा श्री अनिल सोनकर के निर्देशन में तथा नगर पुलिस अधीक्षक- 1 रीवा श्रीमती डा. रितु उपाध्याय के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अमहिया उनि शिवा अग्रवाल ने थाना स्टाफ के साथ मिलकर जिला बदर के आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल।

घटना का विवरण
दिनांक 10/11/24 को थाना अमहिया के आदतन अपराधी प्रिंस उर्फ लकी साकेत पिता बबलू उर्फ जयलाल साकेत उम्र 22 वर्ष निवासी विकास कालोनी थाना अमहिया जिला रीवा को माननीय जिला दण्डाधिकारी महोदय जिला रीवा के जिला बदर आदेश प्र०क्र०/01/ जिला बदर/2024 दिनांक 01.04.2024 में जिला रीवा एवं उससे लगी सीमाओं से एक वर्ष कि अवधि हेतु निस्कासित किया गया था। जिसकी काफी दिनों से तलास की जा रही थी जिसे दिनांक 10.11.2024 को गिरफ्तार किया गया उक्त आरोपी के व्दारा माननीय जिला दण्डाधिकारी महोदय जिला रीवा के आदेश का उल्लघन करना पाया गया। जिस पर आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 511/2024 धारा 14 म.प्र. राज्य सुरक्षा अधि 1990 का कायम किया गया है गिरफ्तारसुदा आरोपी को जेआर पर माननीय न्यायालय पेश किया गया तो माननीय न्यायालय व्दारा न्यायिक अभिरक्षा में केन्द्रीय जेल रीवा भेजा गया है।

पकड़े गये आरोपी का नाम- 1. प्रिंस उर्फ लकी साकेत पिता बबलू उर्फ जयलाल साकेत उम्र 22 वर्ष निवासी विकास कालोनी थाना अमहिया जिला रीवा

महत्वपूर्ण भूमिकाः-
उनि शिवा अग्रवाल, सउनि धनेश पांडे,प्र. आर अरुण चौबे, आर 577 पीयूष मिश्रा, आर.204 विकास तिवारी आर 1031 रामलाल वर्मा की सराहनीय भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *