November 21, 2024

Awadh Speed News

Just another wordpress site

गैस की घटतौली की मिल रही लगातार शिकायतों के क्रम में उपभोक्ता संरक्षण एवं बाट माप विभाग की टीम ने किया औचक निरीक्षण

1 min read
Spread the love

घटतौली की सूचना पर उपभोक्ता संरक्षण एवं बाट माप विभाग ने डिलीवरी वाहनो का किया आकस्मिक निरीक्षण

सुलतानपुर

गैस की घटतौली की मिल रही लगातार शिकायतों के क्रम में उपभोक्ता संरक्षण एवं बाट माप विभाग की टीम द्वारा जनपद स्थित विभिन्न गैस एजेन्सियों के डिलिवरी वाहनों की आकस्मिक जांच की गयी जिसमें कि शहर स्थित डाकखाना चौराहे पर डिलिवरी हेतु मेसर्स अमेठी गैस सर्विस के डिलिवरी वाहन संख्या UP 44 H 6661 पर वितरण हेतु रखे सिलिंडरो के वजन की आकस्मिक जांच की गयी जिसमें कि दो सिलिंडरो में क्रमश 2.5 किग्रा तथा 2.6 किग्रा की घटतौली पकडी गयी तत्काल सिलिंडरो के कब्जे में लेकर मौके पर उक्त गैस एजेन्सी तथा संबन्धित डिलिवरी मैन के विरुद्ध विधिक माप विज्ञान अधिनियम 2009 के तहत अभिग्रहण ज्ञाप संख्या 150291 दिनांक 08.11.2024 द्वारा चालान की कार्यवाही की गयी संबन्धित डिलिवरी मैन रामसहाय पुत्र सूर्य नारायण द्वारा बताया गया कि वह गोदाम से सिलेंडर लेकर सीधे उपभोक्ताओं को सिलिंडर वितरित करते हैं गोसाईगंज बाजार में सिलिंडर वितरण हेतु अमेठी गैस एजेन्सी के वाहन संख्या UP 44 AT 8402 पर सिलिंडरो के वजन हेतु अनिवार्य तौल उपकरण विभाग द्वारा सत्यापित मुद्रांकित नहीं पाया गया विगत माह में भी सीताकुण्ड निवासी सर्वेश कुमार सिंह की शिकायत पर अमेठी गैस सर्विस द्वारा वितरित घरेलू गैस सिलिंडर के वजन की जांच दोनो पक्षो के समक्ष की गयी जिसमे कि वितरित किए गए सिलिंडर में 3.6 किग्रा की घटतौली पायी गयी थी जिसे जब्त करते हुए आवश्यक चालान की कार्यवाही दोनो पक्षो के समक्ष की गयी जिसका निस्तारण अभी तक उक्त गैस एजेन्सी द्वारा नहीं कराया गया है गैस सिलिंडरो के पकडे़ गए 6 घटतौली के मामलों मे 3 मामले अमेठी गैस सर्विस के तथा एक मामला सुलतानपुर गैस सर्विस नार्मल चौराहा व क्रमश एक-एक मामले दोस्तपुर इंडेन गैस व कमला इंडेन गैस कुड़वार से संबन्धित है बाट माप केन्द्र प्रभारी सुलभ दीक्षित द्वारा बताया गया कि संबन्धित गैस एजेन्सी के प्रबन्धन को पुन निर्देशित किया गया है कि सभी गैस डिलिवरी वाहनों पर अनिवार्य रुप से विभाग द्वारा सत्यापित तौल उपकरण उपलब्ध होने चाहिए तथा उपभोक्ता बिना तौल कराए किसी भी सिलिंडर की डिलिवरी न लें जिला बाट माप अधिकारी सुलभ दीक्षित ने बताया कि उपभोक्ता गैस मिठाई खाद्यान तथा अन्य किसी भी प्रकार की घटतौली की शिकायत उपभोक्ता विभाग के टोलफ्री नंबर अथवा मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076 पर कर सकते हैं उपभोक्ता कार्यालय वरिष्ठ निरीक्षक विधिक माप विज्ञान सुलतानपुर में उपस्थित होकर भी अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं घटतौली के विरुद्ध विभाग का अभियान लगातार जारी रहेगा तथा अनियमितता पाए जाने पर कठोर दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी टीम सुलभ दीक्षित जिला बाट माप अधिकारी 9455034863 प्रीति नाग निरीक्षक सौरभ सिंह वरिष्ठ सहायक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *