राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ बांदा ब्लॉक इकाई नरैनी के कार्यालय का हुआ उद्घाटन–नरैनी ब्लॉक के कार्यालय के उद्घाटन के अवसर पर बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष बाँदा पंकज सिंह–#
1 min readराष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ बांदा ब्लॉक इकाई नरैनी के कार्यालय का हुआ उद्घाटन
नरैनी-07-नवंबर
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ जनपद बांदा, ब्लाक इकाई नरैनी के कार्यालय का उद्घाटन संगठन के चित्रकूट धाम मंडल अध्यक्ष डॉ शिव प्रकाश सिंह एवं जनपद बांदा जिला अध्यक्ष पंकज सिंह द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
जिला अध्यक्ष पंकज सिंह ने बताया किराष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ बांदा द्वारा शैक्षिक संघों के इतिहास में पहली बार जनपद एवं समस्त ब्लॉकों में कार्यालय खोलने की योजना बनाई गई है। इसी क्रम में सर्वप्रथम ब्लॉक नरैनी के कार्यालय का उद्घाटन बांदा रोड,नहर के पास, नरैनी में ब्लॉक नरैनी का कार्यालय खोला गया है। समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं अपनी समस्याओं हेतु उक्त कार्यालय में उपस्थित होकर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ को अवगत करा सकते हैं। महासंघ समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं की संपूर्ण समस्याओं का हल कराने का हर संभव प्रयास करेगा।
इन कार्यालयों के खुलने से शिक्षकों को अपने कार्यों को कराने हेतु सुविधा होगी। अभी तक शिक्षकों को शिक्षक संघ के पदाधिकारियो को खोजते हुए उनके घरों तक जाना पड़ता था या फिर चौराहों, चाय की दुकानों आदि पर मिलकर समस्याएं बतानी पड़ती थी। जिससे खासतौर पर हमारी शिक्षिका बहनों को काफी असुविधा महसूस होती थी। अब सभी शिक्षक शिक्षिकाएं कार्यालय में उपस्थित होकर बैठकर आराम से अपनी समस्याओं से राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के पदाधिकारियो को अवगत करा सकेंगे।
शिक्षकों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए शिक्षकों की सुविधा हेतु शैक्षिक महासंघ का कार्यालय खोले जाने पर उपस्थित सभी शिक्षकों ने अत्यंत खुशी जाहिर की एवं इस सराहनीय कार्य हेतु शैक्षिक महासंघ के पदाधिकारियों को बधाई दी।
कार्यालय के उद्घाटन में मंडल अध्यक्ष डॉ शिव प्रकाश सिंह एवं जिला अध्यक्ष पंकज सिंह,कार्यकारी अध्यक्ष दिलीप सिंह,उपाध्यक्ष सुधीन्द्र बाबू दीक्षित, कोषाध्यक्ष मनोज सिंह,जिला मंत्री सौरभ मिश्रा ब्लॉक नरैनी से मो० मुबीन (अध्यक्ष), मनीष कुमार सोलंकी (महामंत्री), अशोक प्रताप सिंह (कार्यकारी अध्यक्ष), लोकेंद्र सिंह (कोषाध्यक्ष), शिवम तिवारी (संयुक्त मंत्री), अरविंद कुमार गुप्ता (उपाध्यक्ष), श्याम लाल श्री वास (उपाध्यक्ष), श्याम जी यादव (उपाध्यक्ष), मोमिन खान (ब्लाक मंत्री) शंकरलाल शिवहरे,महेश,मुरली मनोहर,कृष्ण कांत,अजीत कुमार जैन, नीरज जड़िया,शानू दीक्षित,नागेंद्र सोनकर, इमरान खान,जावेद अली,विवेक, लक्ष्मीश्री वास,रफीक खान,दिनेश कुमार,सहित सैकड़ो शिक्षक उपस्थित रहे।
पंकज सिंह
जिलाध्यक्ष
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ बांदा
अपनी बात आमजनमानस तक पहुँचाने का सशक्त माध्यम अवध स्पीड न्यूज
समस्त भारतवासियों से अनुरोध🙏-वृक्ष नहीं होंगे तो बादलों को कौन आमंत्रित करेगा-वृक्ष है -तो जल है🌧️आक्सीजन बाबा-रामकृष्ण अवस्थी-शिक्षा मित्र 🇮🇳 ( बेटा माँ भारती का)🇮🇳-प्राथमिक विद्यालय खुरहण्ड-क्षेत्र-महुआ जनपद -बाँदा (उत्तर प्रदेश) के स्वतः 🌳वृक्षारोपण अभियान को सभी आगे बढाएं🌳- एक सदस्य 🌳-एक वृक्ष स्वतः लगाएं🌳 ।। स्वतः गुठली बैंक बनाकर पौंध तैयार करें, 🌱एक दूसरे को पौंधा दान देकर 🌱धरा को हराभरा बनाएं🌱।। घर-घर तुलसी 🌿.हर घर तुलसी🌿।।🌽सेहत का राज-मोटा अनाज🌽।।🧘♂️योग को दैनिक दिनचर्या का हिस्सा बनाएं🧘♀️।।☔
संपर्क सूत्र-9695638703