एसडीएम व भाजपा नेता मिंटू सिंह व कार्यकर्ताओं के साथ सरोवरों का किया निरीक्षण कर दिया आवश्यक निर्देश दिया
1 min readवाराणसी, पिंडरा।
ग्रामीण क्षेत्रों में भी छठ पूजा की धूम दिखी। नहाय खाय के साथ शुरू हुआ तीन दिवसीय छठ पर्व पर मंगलवार को सायंकाल में पुलिस प्रशासन भी तैयारियों के प्रति सक्रिय दिखा। मंगलवार को एसडीएम पिंडरा प्रतिभा मिश्रा सदल बल के साथ पिंडरा विकास खण्ड के एक दर्जन स्थानों पर होने वाले छठ पूजा की तैयारियों का जायज़ा लेते हुए मातहतों को सख्त निर्देश दिया। क्षेत्र के पिण्डरा रामपुर, बाबतपुर, सगुनहा में एसडीएम संग पहुँचे। भाजपा नेता प्रभात सिंह, तहसीलदार विकास पांडेय, एसीपी प्रतीक कुमार, बीडीओ छोटेलाल तिवारी, एडीओ पंचायत अशोक चौबे ने तालाब का निरीक्षण करने के साथ साफ सफाई का निर्देश ग्राम प्रधान व सेक्रेटरी को दिया। एसडीएम ने तालाब में स्नान के लिए समुचित पानी तालाब में भरने व प्रकाश की व्यवस्था के साथ सुरक्षा व स्वास्थ्य टीम के तैनाती के निर्देश दिए। इसके बाद अन्य सरोवरों का निरीक्षण करते हुए साफ सफाई व रास्ता उबड़ खाबड़ होने पर सम्बंधित को फटकार लगाई।
विधायक पुत्र प्रभात सिंह मिंटू ने बताया कि क्षेत्र के छठ पूजा स्थलों को एक हफ्ते पूर्व ही चिन्हित कर साफ सफाई करने का निर्देश दिया गया था उसी क्रम में व्यवस्था की जांच पड़ताल के लिए अधिकारी मौके पर पहुचे थे।
इस दौरान अनुराग दूबे, प्रवीण तिवारी, पवन सिंह, गुड्डू पटेल, डॉ दीपक सिंह, संजय प्रधान, विमल मिश्र समेत अनेक भाजपाई व ग्रामीण उपस्थित रहे।