पुलिस ने हत्या के प्रयास से सम्बंधित अपराध में वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार
1 min readअयोध्या
थाना कोतवाली अयोध्या जनपद अयोध्या पुलिस ने हत्या के प्रयास से सम्बंधित अपराध में वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार तथा घटना में प्रयुक्त एक अदद अवैध पिस्टल मय मैग्जीन, चार अदद जिंदा कारतूस बरामद।
शासन द्वारा चलाये जा रहे विशेष अभियान हत्या, चोरी , लूट , डकैती व मादक पदार्थो की रोकथाम तथा वांछित अभियुक्तो के गिरफ्तारी के क्रम में चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद अयोध्या के निर्देशन में चलाये जा रहे विशेष अभियान अपराध एवं अपराधियों के रोकथाम व श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक नगर महोदय के निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी अयोध्या के कुशल पर्यवेक्षण में मुझ प्रभारी निरीक्षक महोदय द्वारा गठित टीम के कुशल नेतृत्व में थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु.अ.स. 579/2024 धारा 115(2).352.351(3).109(1) बीएनएस से सम्बधित अभि. आलोक तिवारी पुत्र रविन्द्रनाथ तिवारी निवासी तल्हवापुर थाना परशुराम पुर जिला बस्ती के पास से बरामद शुदा अवैध पिस्टल मय मैग्जीन, चार अदद जिदा कारतूस के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 3/25 आयुध अधिनियम की बढोत्तरी की गयी तथा अभि. आलोक तिवारी उपरोक्त को नियमानुसार समय करीब 03.05 बजे थाना कार्यालय से उसके जुर्म धारा से अवगत कराते हुए गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार शुदा अभियुक्त को नियमानुसार माननीय न्यायालय रवाना किया गया ।
पंजीकृत अभियोग –
1.मु. .अ.स. 579/2024 धारा 115(2).352.351(3).109(1) बीएनएस व बढोत्तरी धारा 3/25 आयुध अधिनियम थाना कोतवाली अयोध्या जनपद अयोध्या
बरामदगी–
(1). 01 अदद पिस्टल मय मैग्जीन
(2). चार अदद जिंदा कारतूस
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता –
1- आलोक तिवारी पुत्र रविन्द्रनाथ तिवारी निवासी तल्हवापुर थाना परशुराम पुर जिला बस्ती
गिरफ्तार करने वाली संयुक्त पुलिस टीम–
1.प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार शर्मा थाना को.अयोध्या जनपद अयोध्या
2.उ0नि0 जगन्नाथमणि त्रिपाठी को.अयोध्या जनपद अयोध्या
3.का. कुलदीप यादव थाना कोतवाली अयोध्या जनपद अयोध्या