अज्ञात कारणों से लगी भीषण आग चार दुकानें जलकर हुई खाक
1 min readपटाखों की आग से चार दुकानें जलकर खाक रोशनी,और जुली गारमेंट्स का हुआ भारी नुकसान वहीं पुलिस प्रशासन का कहना शार्ट सर्किट से लगी है आग
बांदा
जनपद के बबेरू कस्बा के कमासिन रोड़ रामबक्स तालाब के भीटा पर स्थित दुकानों के सामने दीपावली पर पटाखा की चिंगारी से रोशनी गारमेंट्स, जुली गारमेंट्स पर आग लग गई। आग ने बिकराल रूप धारण कर लिया। धूं धूं कर दुकानें जलने लगी। आग की भयावह लपटों को देखकर हड़कंप मच गया। वहां पर मौजूद लोगो ने दुकानदारों को जानकारी दिया। जूली गारमेंट्स, रोशनी गारमेंट्स के अगल बगल के दुकानदारों ने अपनी सामाग्री निकाल ली। लेकिन जुली, रोशनी गारमेंट्स की दुकान की आग बेकाबू हो गई थी, फायर बिग्रेड की गाड़िया आई, भारी मशक्कत के बाद आग को काबू किया गया। तब तक में दोनों दुकानें जलकर खाक हो गई। अगल बगल के दुकानदारों का भी नुकसान हो गया।
अग्निकांड की घटना सुनकर सीओ, कोतवाली प्रभारी समेत भारी पुलिस बल पहुंचकर आग बुझाने में मदद किया।
अग्निकांड में रोशनी गारमेंट्स के मालिक चंद्रकांता पटेल ने बताया कि 15 लाख से अधिक का नुकसान हुआ है। वही जुली गारमेंट्स का भी इतने के करीब हुआ है। अगल बगल के दुकानदार महेश गुप्ता, अवधेश गुप्ता का भी नुकसान हुआ है। अग्निकांड में करीब 35 लाख से अधिक नुकसान होने का अनुमान लगाया गया है।
वही सौरभ सिंह सीओ के द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया है कि कस्बा बबेरू में लगभग 7 दुकानों में शार्ट सर्किट के चलते आग लग गई है मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम बुला ली गई है सभी के जन सहयोग से आग पर काबू पाया गया है