STF के निर्माणाधीन भवन में हादसा,11 बंदर एक सांड की दर्दनाक मौत,ठेकेदार के खिलाफ मुकदमा हुआ दर्ज
1 min read
अयोध्या।
अयोध्या में एसटीएफ के निर्माणाधीन भवन में शुक्रवार को 11 बंदरों और एक गोवंश की करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई। घटना कोतवाली क्षेत्र के बेगमपुर की है। शुक्रवार शाम यहां रखे सरिया में करंट उतरने से यह हादसा हुआ है। इस घटना के बाद से अयोध्या के संतों में भारी आक्रोश है।
साधु-संत ठेकेदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने भवन निर्माण करने वाले ठेकेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
अयोध्या स्थित अशर्फी भवन के पास एसटीएफ बिल्डिंग का निर्माण हो रहा है। बताया जा रहा है कि यहां सरियों का एक ढेर था, जिसमें पास से गुजर रहे बिजली के तार से करंट उतर आया। एक गोवंश और 11 बंदरों करंट की चपेट में आया गये। जिससे उनकी मौत हो गई। हादसे के बाद ठेकेदार मौके से फरार है। ठेकेदार संजय जायसवाल भवन का निर्माण करा रहा है।
सूचना पर नगर निगम, विद्युत निगम और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। विद्युत निगम ने बिजली कनेक्शन को काटा। इसके बाद नगर निगम की टीम ने बंदरों और गोवंश के शवों को लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। विद्युत निगम एसडीओ ने बताया “भवन निर्माण करने वाली संस्था को आस्थाई कनेक्शन दिया गया था। इसमें विद्युत निगम की गलती नहीं है। मौके पर अव्यवस्थित ढंग से तार निर्माण स्थल पर फैला मिला।
अयोध्या सीओ आशुतोष त्रिपाठी ने बताया “मामले में अयोध्या कोतवाली में भवन मालिक संजय जायसवाल के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है।
रामनगरी में एक सप्ताह पहले भी पांच बंदरों की मौत करंट लगने से हुई थी, इसके अलावा रेलवे स्टेशन के निकट एक गोवंश की भी मौत हुई थी।
राम नगरी में लगातार हो रहे बंदरों की मौत पर साधु संतों में नाराजगी है। बड़े भक्तमाल के पीठाधीश्वर अवधेश दास ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा “हम सभी लोग बेजुबानों के पालन पोषण के लिए काम करते है। लेकिन यहां लापरवाही के चलते उनकी मौत हो रही है।