खेल प्रतियोगिता आयोजित कार्यक्रम कबड्डी में करमडांडा और भटौली की टीम बनी चैंपियन
1 min readमिल्कीपुर, अयोध्या
शिक्षा क्षेत्र मिल्कीपुर के न्याय पंचायत देवरिया की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन पूर्व माध्यमिक विद्यालय करमडांडा के प्रांगण में किया गया।मुख्य अतिथि प्राथमिक शिक्षक संघ के मिल्कीपुर अध्यक्ष मुकेश प्रताप सिंह व विशिष्ट अतिथि ग्राम प्रधान मुकेश पंडित ने खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि मुकेश प्रताप सिंह ने खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन करते हुए नारा दिया कि खेलेगा न्याय पंचायत देवरिया तो जीतेगा न्याय पंचायत देवरिया। प्रतियोगिता के अन्त में उन्होंने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान किया।
खेल प्रतियोगिता के प्राथमिक स्तर बालक वर्ग के 100 मीटर दौड़ में मो सादान खान प्रथम,शिव प्रताप द्वितीय रहे। 200 मीटर दौड़ में प्रवेश कुमार प्रथम,मो सादान द्वितीय रहे।50 मीटर दौड़ में सूरज प्रथम, शोएब द्वितीय रहे तथा प्राथमिक स्तर बालिका वर्ग की 100 मीटर दौड़ में फातिमा प्रथम,प्राची द्वितीय।200 मीटर दौड़ में फातिमा प्रथम,शाहीन द्वितीय।50 मीटर दौड़ में हनी प्रथम, अल्पिशा द्वितीय स्थान पर रहीं। जूनियर स्तर बालिका वर्ग की 100 मीटर दौड़ में नंदिनी प्रथम,स्वाति सिंह द्वितीय रहीं।200 मी दौड़ साक्षी प्रथम,आराध्या द्वितीय रहीं।400 मीटर में आराध्या प्रथम,आसिफा द्वितीय स्थान पर रहीं। जूनियर बालक वर्ग 100 मीटर दौड़ में आदित्य प्रथम,हिमांशु द्वितीय रहे।200 मी दौड़ में आदित्य प्रथम, नैश खान व प्रीतम साहू संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान पर रहे।400 मी दौड़ में रेहान प्रथम,धीरू द्वितीय स्थान पर रहे।अंताक्षरी में अरमारूपीपुर प्रथम, करमडांडा की टीम द्वितीय स्थान पर रही।कबड्डी के प्राथमिक स्तर बालक वर्ग में भटौली और बालिका वर्ग में करमडांडा की टीम चैंपियन रही।जूनियर स्तर कबड्डी बालिका के फाइनल में करमडांडा ने अरमारूपीपुर को हराया तथा जूनियर बालक वर्ग में करमडांडा की टीम रजऊपुर को हराकर विजेता बनी।लंबी कूद में प्राथमिक स्तर बालक में सूरज प्रथम,आयुष द्वितीय रहे।बालिका वर्ग में अल्पिशा प्रथम,रिचा द्वितीय रहीं।जूनियर स्तर में 14.2 फीट की छलांग लगाकर नैश खान प्रथम व 13.5 फिट की छलांग के साथ सत्यम द्वितीय रहे।बालिका वर्ग में साक्षी ने 12.2 फीट की छलांग लगाकर प्रथम एवं आराध्या ने 11.7 फीट की छलांग लगाकर द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
खेल प्रतियोगिता में रेफरी की भूमिका अजय भारत सिंह,वकार अहमद व निर्णायक की भूमिका भगवान बक्श मिश्र,डॉ अनिल चौरसिया,विजय यादव,उमेश कुमार,सुरेश श्रीवास्तव,ललिता कुमारी,सचीपूर्णा सिंह,नंदिता हरीश,बेनजीर बेगम,रागिनी सिंह,अमिता शर्मा आदि ने निभाई। खेल प्रतियोगिता का संचालन नोडल शिक्षक अजय गुप्ता तथा अध्यक्षता कमलेश कुमारी ने किया।इस अवसर पर प्रमुख रूप से प्राथमिक शिक्षक संघ के मंत्री भगवती प्रसाद,ब्लॉक व्यायाम शिक्षक राकेश कुमार सिंह,जगदंबा पांडेय,मनीष मयंक मिश्र,अजय कुमार द्विवेदी,ध्रुव त्रिपाठी,सावन तिवारी,बृजेश यादव,निवेदिता उपाध्याय,वंदना श्रीवास्तव,कुमारी छाया,प्रतिमा रानी श्रीवास्तव,छाया अग्रवाल, ममता यादव,राजकुमार,विनय कुमार समेत बड़ी संख्या में शिक्षक,शिक्षिकाएं,शिक्षामित्र, अनुदेशक व खिलाड़ी छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।