बारुन बाजार में नहीं लगेगी अवैध पटाखों की दुकान
1 min readमिल्कीपुर/अयोध्या
पुलिस चौकी क्षेत्र बारुन बाजार में इस बार दीपावली के अवसर पर पटाखे की अवैध दुकान नहीं लगाई जायेंगी।दीपावली पर्व के अवसर पर रविवार देर शाम को बारुन बाजार पुलिस चौकी पर पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई।बैठक में मौजूद पटाखा विक्रेताओं एवं संभ्रांत व्यक्तियों को सम्बोधित करते हुए इनायतनगर थाने के प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र पांडेय ने कहा कि इस बार क्षेत्र में कहीं भी पटाखे की अवैध दुकान नहीं लगाई जायेंगी।बारुन बाजार क्षेत्र में लगने वाली पटाखे की सभी दुकानें बारुन पुलिस चौकी के ठीक सामने स्थित बाग में लगाई जायेंगी।पटाखा दुकानदारों को प्रशासन से अनुमति लेना अनिवार्य होगा।साथ ही पटाखे की दुकानों पर आग से बचाव के लिए अनिवार्य रूप से अग्निशमन यंत्रों के साथ-साथ किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए नियमानुसार सभी जरूरी इंतजाम भी करने होंगे। बताते चलें कि प्रतिवर्ष बारुन बाजार चौकी क्षेत्र में कई स्थानों पर पटाखों की वैध-अवैध दुकानें लगाई जाती रही हैं।विशेष कर बारुन चौराहे पर दर्जनों की संख्या में लगाई जाने वाली दुकानों पर उपभोक्ता प्रतिवर्ष जमकर खरीदारी करते रहे हैं।इस बार पुलिस प्रशासन की सख्ती से हालात बदले-बदले नजर आ रहे हैं जिस कारण पटाखों की अवैध बिक्री करने वालों में हड़कंप मचा है।