बिजेथुआ धाम महावीरन कथा में तृतीय दिवस पर श्रद्धालुओं की उमड़ी भारी भीड़
1 min readसुल्तानपुर
श्री हनुमान ज़ी द्वारा कालनेमि वध स्थल पावन विजेथुआ धाम महोत्सव 2024
श्रीराम कथा पदम् विभूषण जगतगुरु श्री तुलसी पीठाधिश्वर श्रीराम भद्राचार्य जी महाराज के श्रीमुख से तृतीय दिवस।
आज कथा में महराज जी ने लक्ष्मण और मेघनाथ के बारे मे बताया कि लक्ष्मण जी ने भगवान श्रीराम जी से बोले कि यदि मेघनाथ मंदोदरी का बेटा है तो मैं भी मैथिली का बेटा हूँ यदि वो इंद्रजीत को जीता है तो मैं इन्द्रियों को जीता हूं l इस कार्यक्रम में उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय कैबिनेट मंत्री संजय निषाद, सदर विधायक राज बाबू उपाध्याय सुल्तानपुर विधायक विनोद सिंह, कादीपुर विधायक राजेश गौतम और क्षेत्र के बहुत सारे गणमान्य लोग एवं हजारों श्रद्धालु लोग कथा का आनंद ले रहे हैं l विवेक तिवारी द्वारा बहुत ही सुंदर व्यवस्था की गयी हैं l और प्रमुख प्रतिनिधि सर्वेश मिश्रा द्वारा आये हुए सभी लोगों की व्यवस्था में अपनी पूरी टीम लगाए हुए हैं l बहुत ही सुंदर कथा का आयोजन के लिए क्षेत्र के सभी श्रद्धालुओं ने विवेक तिवारी को प्रशंसा कर रहे हैं