अखिल भारतीय चाणक्य परिषद की मासिक बैठक आगामी 3 नवंबर को विद्यालय प्रांगण में
1 min readअयोध्या

जनपद की चाणक्य परिषद की बैठक आगामी 3 नवंबर को होगी
अयोध्या अखिल भारतीय चाणक्य परिषद की मासिक बैठक आगामी 3 नवंबर रविवार 2024 रामपति बलभद्र प्रसाद शुक्ला इंटर कॉलेज मिल्कीपुर में मध्यान 12:00 बजे आहूत की गई है,जिसमें जनपद अयोध्या के परिषद के समस्त पदाधिकारी कार्यकर्ताओं को आमंत्रित किया गया है। बैठक में मिल्कीपुर ब्लॉक का गठन भी किया जाएगा। तथा जनपद के संगठन के पदाधिकारियो के कार्य की भी समीक्षा भी की जाएगी। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में परिषद के राष्ट्रीय संरक्षक पंडित कृपा निधान तिवारी उपस्थित रहेंगे तथा विशिष्ट अतिथि इंद्रप्रकाश तिवारी पूर्व कमिश्नर जीएसटी रहेंगे। उक्त जानकारी जिला अध्यक्ष दुर्गा प्रसाद तिवारी आफत ने दी तथा सभी से आग्रह किया है कि उक्त बैठक में समय से पहुंचकर अपना सुझाव और विचार देने का कष्ट करें। बैठक में परिषद को मजबूत करने और उसके विकास एवं समाज की समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की जाएगी।जिससे सवर्ण समाज की निरंतर हरास और समाज के लगातार हो रहे पतन और संस्कार विहीन समाज पर चिंता की जायेगी।