संदिग्ध परिस्थितियों में तालाब में तैरता मिला युवक का शव परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
1 min readबांदा
जनपद के तिंदवारी थाना क्षेत्र अंतर्गत के कस्बे बुढन तालाब बबेरू रोड पर एक युवक का शव तालाब पर पड़ा हुआ मिला आनन फानन में घटना की जानकारी लोगों ने पुलिस को दी सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस व फोरेंसिक जांच टीम , शव को तालाब से बाहर निकाला और पूरे मामले की जांच पड़ताल की है।
राम नरेश पुत्र राजा राम निवासी सोनरही मजरे तेरही माफ़ी थाना तिंदवारी जिला बांदा द्वारा सूचना दी गई कि उसका भतीजा अजय निषाद पुत्र स्व राकेश निषाद का शव मिला
इस सूचना पर फील्ड यूनिट को मौके पर बुलाकर गोताख़ोर की मदद से बाहर निकाल कर आवश्यक कार्यवाही करते हुए वीडियो रिकॉर्डिंग एवम फोटो ग्राफी कर पंचायतनामा की कार्यवाही कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
मामला तिंदवारी थाना क्षेत्र अंतर्गत कस्बे स्थिति बुढन तालाब का है