November 21, 2024

Awadh Speed News

Just another wordpress site

मुख्यमंत्री योगी जी द्वारा सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय, वाराणसी में संशोधित संस्कृत छात्रवृत्ति योजना का किया शुभारम्भ

1 min read
Spread the love

जनपद स्तरीय संशोधित संस्कृत छात्रवृत्ति योजना-2024 का हुआ शुभारम्भ

सुलतानपुर

मा0 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय, वाराणसी में संशोधित संस्कृत छात्रवृत्ति योजना-2024 का शुभारम्भ किया गया, जिसके क्रम में जनपद-सुलतानपूर के विकास भवन स्थित प्रेरणा सभागार में जनपद स्तरीय संशोधित संस्कृत छात्रवृत्ति योजना-2024 के शुभारम्भ का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि मा0 सदस्य विधान परिषद शैलेन्द्र प्रताप सिंह जी एवं जिला विकास अधिकारी अजय कुमार पाण्डेय द्वारा माँ सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। कार्यक्रम का संचालन केशकुमारी राजकीय बालिका इण्टर कालेज, सुलतानपुर के वरिष्ठ प्रवक्ता शैलेन्द्र चतुर्वेदी ने किया। कार्यक्रम में जनपद के संस्कृत विद्यालय/महाविद्यालय के छात्र -छात्राओं द्वारा स्वस्ति वाचन, मंगलाचरण कर अभ्यागत अतिथियों का स्वागत किया गया। कार्यक्रम में जनपद के संस्कृत विद्यालय / महाविद्यालय में पंजीकृत 2150 छात्र-छात्राओं के सापेक्ष 1401 छात्र -छात्राओं ने आवेदन किया था, जिसमें परीक्षणोपरान्त पात्र पाये गये 1260 छात्र-छात्रओं के बैंक खातों में जिला विद्यालय निरीक्षक रविशंकर द्वारा छात्रवृत्ति की प्रथम किश्त का ऑनलाइन अन्तरण किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला विकास अधिकारी अजय कुमार पाण्डेय ने छात्र-छात्राओं को संस्कृत विषय की महत्ता से अवगत कराते हुए देवभाषा के वाचन व लेखन के सम्बन्ध में विशिष्ट तकनीक से अवगत कराते हुए बताया कि संस्कृत भाषा सीधे रोजगार से जुड़ी भाषा है, प्रशासनिक सेवाओं में संस्कृत भाषा एक महत्वपूर्ण भाषा है, जिसके अध्ययन- अध्यापन से समाज एवं भारतीय संस्कृति दोनों का विकास होता है।
मुख्य अतिथि शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने माननीय मुख्यमंत्री द्वारा प्रारम्भ की गयी संशोधित छात्रवृत्ति योजना के विषय में अवगत कराते हुए छात्र-छात्राओं को अपना आशीवर्चन प्रदान किया तथा कहा कि संस्कृत विद्यालयों के आचार्य व छात्रों के लिए मेरा दरवाजा हमेशा खुला है, उनको जो भी सहयोग आवश्यक होगा, मेरे द्वारा विशेष प्रयास कर शासन द्वारा प्रदान कराया जायेगा। जिला विद्यालयनिरीक्षक द्वारा छात्र -छात्राओं को आश्वासित किया गया कि जो बच्चे किसी कारणवश छात्रवृत्ति से वंचित हो रहे हैं, उन्हें भी माननीय मुख्यमंत्री जी की मंशानुसार विद्यालयों के सहयोग से छात्रवृत्ति प्रदान करते हुए शत-प्रतिशत छात्रवृत्ति सुनिश्चित की जायेगी।
संस्कृत पटल सहायक आशीष ओझा द्वारा कार्यक्रम को सम्पन्न कराने में संस्कृत शिक्षक कल्याण समिति के अध्यक्ष दिनेश नारायण शुक्ल के विशेष योगदान की सराहना की। सह जिला विद्यालय निरीक्षक जटाशंकर यादव जी ने संस्कृत भाषा व भारतीय संस्कृति की तकनीकी शब्दों का विवेचन करते हुए कार्यक्रम में आये मुख्य अतिथि सहित सभी के प्रति हार्दिक कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए कार्यक्रम के समापन की घोषणा की ।

कार्यक्रम में डॉo योगेश्वर शुक्ल, प्राचार्य, डॉo शशिधर मिश्र, प्राध्यापक, धवल कुमार मिश्र, शिव मोहन शुक्ल, हरिदत्त द्विवेदी एवं संस्कृत विद्यालयों के आचार्यगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *