खनन माफियाओं पर सुल्तानपुर के अधिकारी मेहरबान वा स्थानीय प्रशासन भी मेहरबान
1 min readखनन माफियाओं पर सुल्तानपुर के अधिकारी मेहरबान वा स्थानीय प्रशासन भी मेहरबान
रात भर गरजी दीलीप यादव की जेसीबी प्रशासन मौन
जेसीबी संचालक ने कहा पहले ही कर लेता हूँ स्थानीय अधिकारी तक मैनेज तब चलवाता हूँ जेसीबी
दोस्तपुर सुल्तानपुर
जहा एक तरफ योगी जी खनन माफियाओं पर रोक लगाने की सोच रहे है वही कादीपुर तहसील अंतर्गत थाना दोस्तपुर क्षेत्र में कादीपुर तहसील प्रशासन के अधिकारी बिजेथुआ महोत्सव का लाभ उठाते हुए क्षेत्र में खनन इस लिए जोरो पर चल रहा है कि सारे अधिकारी शासन को यह बता कर अपने पदों की इज्जत बचालेंगे कि बिजेथुआ महोत्सव में योगी जी के आने के कारण मैं इधर ध्यान नहीं दे पाया जब की कादीपुर तहसील क्षेत्र अंतर्गत दोस्तपुर विकास क्षेत्र दोस्तपुर थाना क्षेत्र दिलीप यादव की जेसीबी रात भर गरज रही है जिसकी सूचना स्थानीय अधिकारी को दी भी गई मगर कोई भी कारवाही न होने से जेसीबी संचालकों में उत्साह भरा हुआ है कि जब तक योगी जी बिजेथुआ महोत्सव से वापस नहीं चले जाते है तब तक हम जेसीबी संचालक जहां मरजी वहा खनन करे प्रशासन बोलने नहीं आएगा क्योंकि मैनेज तो पहले से ही होता है
हम आपको अवगत कराते चले कि जहां एक तरफ विजेथुआ महोत्सव में जगद गुरु राम भद्राचार्य लोगो को श्रीराम कथा सुना कर हनुमान जी की भक्ती याद दिला रहे है वही कादीपुर क्षेत्र के स्थानीय अधिकारी वा पुलिस प्रशासन रात भर जेसीबी चलवाने में कोई कोताही नहीं वर्थ रहे है जब की यह के दोस्तपुर क्षेत्र के प्रशासन को इन खनन माफियाओं को यह उपदेश देना चाहिए कि कम से कम एक दिन विजेथुआ महोत्सव में जा कर राम भद्राचार्य के कथा को सुन कर अपने जीवन के पापों को कुछ कम कर ले इतना ही नहीं कादीपुर तहसील के प्रशासन वह कादीपुर विधायक राजेश गौतम को भी चाहिए कि अपने कुछ पापों का अंश इस कथा को सुन कर कम कर ले जहा पर उत्तर प्रदेश सरकार बाबा योगी आदित्यनाथ वा प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी प्रभु श्रीराम को अपने जन्मभूमि में स्थापित करवा कर अपने जीवन को धन्य बनाया वही उनके अधीनस्थ अधिकारी अपने पापों को धुलने के बजाए वही चन्द रुपयों के लिए इनके अधिकारी अवैध काम करवाने वा भूमि माफियाओ के खनन को प्रोत्साहन दे कर दिलीप यादव की जेसीबी को रात रात भर गरजने का आदेश दे डाला है जबकि इसकी जानकारी इस संवाददाता ने स्थानीय प्रशासन को रात में ही दे दी थी जहा एक तरफ योगी जी बिजेथुआ महोत्सव में आकर हनुमान जी के चरणों में पूजा अर्चन कर ये मन्नत मांगेगे कि मेरी सरकार में मुझसे कोई गलत काम न हो जिससे मेरा जीवन धन्यवाद हो जाए लेकिन उनके ही अधिकारी उस समय भूमाफियाओं व खनन माफियाओं का साथ जरूर देंगे जिससे उस समय का कोई जिक्र होता है तो यह कह कर इनके अधिकारी बच लेंगे कि मेरी ड्यूटी सरकार की सुरक्षा में लगी हुई थी
इस प्रकरण को मैं योगी जी तक विजेथुआ महोत्सव में जरूर पहुंचाऊंगा ।।